दिल्ली

delhi

दिल्ली के 69 प्रतिशत प्रदूषण के लिए बाहरी राज्य जिम्मेदार, आसपास के राज्यों से राजधानी बहुत हद तक हो रही प्रभावित

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 5:34 PM IST

दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बुधवार को जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के आकड़ों के अनुसार बुधवार को कुल 39 शहरों में एक्यूआई लेवल 300 से अधिक रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य के 13 शहर ऐसे हैं, जो सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हैं. हरियाणा के इन शहरों के प्रदूषित होने से दिल्ली एनसीआर की आबोहवा काफी हद तक प्रदूषित हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार देखें, तो बुधवार को कुल 39 ऐसे शहर रहे, जहां का एक्यूआई लेवल 300 से अधिक रहा. इनमें से 13 शहर हरियाणा के हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नागर का कहना है कि हरियाणा के शहरों में प्रदूषण के प्रमुख कारण औद्योगीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हो रहे कार्य, खेतों में जलाई जा रही पराली और उड़ती धूल है. साथ ही पंजाब और राजस्थान में पराली जलाने से होने वाला धुआं हरियाणा के शहरों में पहुंचता है, इससे हरियाणा के शहर प्रदूषित हो रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री लगातार दिल्ली के आसपास के राज्यों के मंत्री से अपील की है कि अपने राज्यों में प्रदूषण को कम करने की हर संभव कोशिश करें.

ये भी पढ़ें:Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज भी 400 के पार हुआ AQI, अब बारिश या तेज हवा से ही राहत की उम्मीद

दिल्ली भी हो रही प्रदूषित: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पराली जलाने या अन्य कारणों से हो रहे प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा प्रदूषित हो रही है. दिल्ली में करीब 69 प्रतिशत प्रदूषण बाहरी राज्यों की वजह से होता है. दिल्ली में लगातार तमाम कवायदों के बावजूद प्रदूषण का लेवल कम नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ें:Smog Tower Started: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद देश का पहला स्मॉग टावर चालू

हरियाणा के शहरों में बुधवार को प्रदूषण की स्थिति :

शहर एक्यूआई
फतेहाबाद 442
सोनीपत 412
फरीदाबाद 396
जींद 394
कैथल 375
गुरुग्राम 370
रोहतक 344
मानेसर 331
हिसार 329
धारूहेड़ा 328
पानीपत 322
सिरसा 320
चरखी दादरी 312


देश में अन्य प्रदूषित शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स :

शहर एक्यूआई
आरा 320
भिवानी 376
भिवाड़ी 382
भटिंडा 337
छपरा 332
दिल्ली 418
धौलपुर 366
गाजियाबाद 382
ग्रेटर नोएडा 474
हनुमानगढ़ 388
हापुड़ 342
जैसलमेर 348
मोतिहारी 309
मेरठ 382
नोएडा 385
पटना 339
पूर्णिया 323
राजगीर 342
श्री गंगानगर 328
तालचेर 337

ABOUT THE AUTHOR

...view details