नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को (Delhi MCD election 2022) मतदान होना है. इस चुनाव में 'एबीसी' यानी कि आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने नामांकन के बाद अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार किया. जहां एक तरफ भाजपा चौथी बार निगम में सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं आम आदमी पार्टी पहली बार निगम में अपनी सरकार बनाने को लेकर दावा कर रही है. हालांकि कांग्रेस इस एमसीडी चुनाव की रेस में थोड़ी पीछे जरूर दिख रही है, बावजूद इसके उनका आत्मविश्वास है कि जनता भाजपा, आप को दरकिनार कर कांग्रेस को वोट करेगी.
बहरहाल, सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं. अब कौन सी पार्टी एमसीडी में सरकार बना लेगी यह तो 7 दिसंबर को आने वाले एमसीडी चुनाव के परिणाम ही तय करेंगे. इधर एमसीडी चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और कालकाजी से विधायक आतिशी से खास बात की. बातचीत के मुख्य अंश कुछ इस प्रकार हैं:-
जवाब: देखिए, दिल्ली में एमसीडी चुनाव केजरीवाल नहीं लड़ रहे हैं और न ही आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. यह चुनाव दिल्ली की जनता लड़ रही है. बीते 15 साल में भाजपा ने जो एमसीडी में भ्रष्टाचार किया. दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया. इसे लेकर दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि एमसीडी से भाजपा को बाहर करना है और केजरीवाल को एमसीडी में लाना है.
सवाल: भाजपा, आप के खिलाफ पोस्टर जारी कर आरोप लगा रही है. क्या चुनाव में इसका असर पड़ेगा?
जवाब: देखिए, भारतीय जनता पार्टी की एक समस्या है. भाजपा ने 15 साल में कुछ काम तो किया नहीं. तो वह जनता से यह थोड़े ना कह सकते हैं कि हमने यह कार्य किया है, हमें इस पर वोट दो. हमने साफ सफाई की इस पर थोड़े ना कह सकते हैं कि वोट दो. देखिए भाजपा रोजाना नए-नए पोस्टर जारी कर मुद्दे से लोगों को भटकाना चाहती है. लेकिन दिल्ली की जनता सब जानती है और समझदार है. उन्हें पता है कि कौन सी सरकार काम करती है और कौन सी सरकार काम नहीं करती है.
सवाल: क्या एमसीडी में आप की डबल सेंचुरी लगेगी?
जवाब: एमसीडी चुनाव में हमने जो उम्मीदवार उतारे हैं वह जीतेंगे और डबल सेंचुरी तो लगेगी ही, साथ ही निगम में लगभग 230 सीट जीतकर केजरीवाल की एमसीडी में सरकार बनाएंगे. यह हमारा अनुमान और सर्वे दोनों है. दिल्ली की जनता भाजपा से परेशान है. दिल्ली की जनता ने भाजपा को एक बार निगम में काम करने का मौका दिया, लेकिन भाजपा ने काम नहीं किया. जनता ने आखिरी बार उन्हें 2017 में मौका दिया कि अब यह काम करेंगे, लेकिन भाजपा ने कोई काम नहीं किया, जिसका नतीजा यह है कि दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढे़र हैं. घर के बाहर निकलें तो कूड़ा, सड़क पर गए तो कूड़ा, आज कुतुबमीनार जैसे कूड़े के पहाड़ दिल्ली में भाजपा ने बना दिए. अब जनता ने मन बना लिया है कि उन्हें गंदगी नहीं साफ सफाई चाहिए.
सवाल: तीन कूड़े के पहाड़ हटाने का आप का प्लान क्या है?