दिल्ली

delhi

अजमेरी गेट सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा शुरू

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 3:40 PM IST

Escalator at Ajmeri Gate railway station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. बीते मंगलवार को अजमेरी गेट सर्कुलेटिंग एरिया में एक नया एस्केलेटर लगाया गया. नई दिल्ली की सांसद और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 3 अक्टूबर को इसका उद्घाटन किया था. रविवार 8 अक्टूबर से यात्रियों को इसकी सुविधा मिलने लगी.

people started getting the facility of Escalator
people started getting the facility of Escalator

नई दिल्ली :नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार 3 अक्टूबर को एस्केलेटर और लिफ्ट का उद्घाटन किया गया था जिसकी सुविदा लोगों को 8 अक्टूबर रविवार से मिलनी शुरू हो गई है. 3 अक्टूबर को इसका उद्घाटन विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया था .

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट सर्कुलेटिंग एरिया में एस्केलेटर से लाखों यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना 4 लाख से अधिक यात्री गुजरते हैं. यहां पर एस्केलेटर की सुविधा शुरू होने से लाखों यात्रियों को इसकी सुविधा मिल रही है .अभी तक अजमेरी गेट की तरफ सिर्फ एक एस्केलेटर था जिस पर काफी भीड़ होती थी. इससे सामान लेकर यात्रियों को फुटओवर ब्रिज पर जाने में काफी असुविधा होती थी. नए एस्केलेटर से फुटओवर ब्रिज पर प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 16 तथा मेट्रो स्टेशन के लिए बिना रूकावट को आवाजाही हो सकेगी.इसका सबसे ज्यादा लाभ दिव्यांग यात्रियों बुजुर्गों और अन्य बच्चों को होगा जिन्हें भीड़ में चलने में परेशानी होती थी.


देश की अर्थव्यवस्था में भारतीय रेलवे का बड़ा योगदान है. देश की एक बड़ी आबादी लंबी दूरी का सफर ट्रेन से ही करती है. रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही है सुविधाओं से निश्चित तौर पर यात्रियों को लाभ मिलेगा .जहां इससे एक तरफ समय की बचत होगी वहीं वजनदार सामान होने पर भी वो आसानी से एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आराम से आना-जाना कर सकेंगे .इसके साथ ही इस एस्केलेटर के जरिए अपने सामान की जांच कराने में यात्रियों के समय की बचत होगी.रेलवे ने भविष्य में ऐसी और सुविधाओं को शुरू करने की योजना तैयार कर रखी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details