दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से इनामी घायल, लूट और चोरी के दर्जनों मामले दर्ज

गौतम बुद्ध नगर में लगातार आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं जिनको लेकर पुलिस मुस्तैद है. इसको लेकर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही है. सोमवार देर शाम ईकोटेक 3 पुलिस की एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया.

ncr news
नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

By

Published : Aug 8, 2023, 7:27 AM IST

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान ईकोटेक-3 पुलिस की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाश के पास से पुलिस ने 78,000 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है.

सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत ईकोटेक 3 पुलिस सोमवार देर शाम वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को सूरजपुर से बिसरख की तरफ जाते हुए चौगानपुर गोल चक्कर के पास एक बाइक पर संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह वहां से भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया, जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में पुलिस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान जिला बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के कासिमपुर खेड़ी निवासी इंतजार के रूप में हुई है. आरोपी इंतजार पर बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर सहित कई जनपद में एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मामले दर्ज है. बीते दिनों 12 जुलाई की रात को इकोटेक तीन थाना क्षेत्र से एक कैंटर चोरी की गई थी. गिरफ्तार आरोपी इंतजार ने कैंटर चोरी की घटना को पूछताछ में कबूल किया है. उसी कैंटर को बेचकर बचे हुए 78,000 रुपये भी आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. बागपत कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट के मामले में आरोपी फरार चल रहा था. जिस पर बागपत पुलिस ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया है.

ये भी पढ़ें :Crime In NCR: छात्र से लूट कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details