नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान ईकोटेक-3 पुलिस की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाश के पास से पुलिस ने 78,000 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है.
सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत ईकोटेक 3 पुलिस सोमवार देर शाम वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को सूरजपुर से बिसरख की तरफ जाते हुए चौगानपुर गोल चक्कर के पास एक बाइक पर संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह वहां से भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया, जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में पुलिस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.