दिल्ली

delhi

नौकरी दिलाने के नाम पर कंडक्टर ने महिला से किया रेप, DWC ने दिल्ली पुलिस और DTC को भेजा नोटिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 2:11 PM IST

उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस और परिवहन निगम को नोटिस भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में 33 साल की एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस और DTC को नोटिस भेजा है.

स्वाति मालीवाल ने 'एक्स' पर लिखा कि "दिल्ली में एक बस कंडक्टर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बनाई. ये मामला बेहद खौफनाक और शर्मनाक है. मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु दिल्ली पुलिस और DTC को नोटिस जारी कर के जवाब मांगा है."

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के एक बस कंडक्टर को कथित तौर पर महिला के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात के दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बनाई थी. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता भी DTC में काम करती थी, लेकिन 2017 में एक बच्चे को जन्म देने के बाद नौकरी छोड़ दी. पीड़िता वर्ष 2021 से अपने परिवार के साथ उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में पति और बच्चे के साथ रहती है.

पीड़िता का आरोप है कि काम के बहाने एक दिन आरोपी उसके घर पहुंचा. वहां उसने प्रसाद में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसकी फोटो व वीडियो भी बना ली. इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल कर वारदात को अंजाम देता रहा. कई बार दुष्कर्म करने की वजह से वह गर्भवती हुई तो उसे गर्भपात करवाना पड़ा. महिला का आरोप है कि वीडियो और फोटो डिलीट कराने के नाम पर मुख्य आरोपी के चार अन्य दोस्तों ने अलग-अलग समय में उसके साथ दुष्कर्म और कुकर्म किया. पीड़िता ने रुपये वसूलने का आरोप भी लगाया है.

ये भी पढ़ें :Delhi BJP On AAP: बांसुरी स्वराज बोलीं- कैलाश गहलोत का करीबी था आरोपी, मंत्री के ओएसडी रहते नाबालिग से किया रेप

Last Updated : Aug 24, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details