दिल्ली

delhi

पहाड़ों पर बर्फबारी ने दिल्ली में बढ़ाई ठंड, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2023, 7:58 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 8:12 AM IST

Delhi weather update: भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से दिल्ली में सोमवार के लिए मौसम का अपडेट जारी कर दिया गया है. आज सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आइए जानते हैं मौसम का पूरा हाल.

Delhi weather update
Delhi weather update

नई दिल्ली: राजधानी के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही, जिसने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर और अधिक देखने को मिल सकता है. अगले दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने की आशंका है.

सोमवार को दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ इलाकों में घना कोहरा भी देखा गया. वहीं न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है. वहीं हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: ठंड बढ़ते ही हॉस्पिटलों में बना कोल्ड वेव वार्ड, सीएमओ ने अस्पतालों को जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. हालांकि दिल्ली और और आसपास के इलाकों इसका असर दो दिन बाद दिखेगा. इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. आने वाले दो दिनों तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह-सात डिग्री सेल्सियस तक ही रहने का अनुमान है. वहीं 22 दिसंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आईआईटी के छात्र ने मेट्रो के आगे लगाई छलांग, मची अफरातफरी

Last Updated :Dec 18, 2023, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details