दिल्ली

delhi

Delhi Weather: तेज हवाओं से दिल्ली में बढ़ी ठंड, घटी विजिबिलिटी, देखें वीडियो

By

Published : Jan 31, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 12:00 PM IST

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को तेज हवाएं चल रही है, जिन्होंने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग की मानें तो ठंडी हवाओं का यह सिलसिला एक फरवरी तक चल सकता है. वहीं सुबह के समय विजिबिलिटी में भी काफी कमी देखी गई. सप्ताह के अंत में मौसम सामान्य होने की संभावना है.

Severe cold in Delhi due to strong winds
Severe cold in Delhi due to strong winds

दिल्ली में घटी विजिबिलिटी

नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. इसका असर दिल्ली एवं अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि मंगलवार को दिल्ली के तापमान में हल्का सुधार जरूर देखने को मिला, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 1-2 दिनों तक दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और पहाड़ी क्षेत्र से आ रही हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है.

मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सफदरजंग, पालम, लोधी रोड और लुटियंस जोन के अंदर विजिबिलिटी 0 से लेकर 500 मीटर के बीच दर्ज की गई. विजिबिलिटी में बीते दिनों के मुकाबले आज हल्की गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में, दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की धुंध देखी गई. वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाओं ने दिल्ली एनसीआर में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि सप्ताह के अंत से राजधानी दिल्ली का मौसम सामान्य होने और धूप खिलने के साथ लोगों को ठंड से राहत मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें-हिमाचल में बर्फ'भारी', चांदी की तरह चमकती बर्फ से लकदक पहाड़, जनजीवन अस्त व्यस्त

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस, पालम में 11.9 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 9.4 डिग्री सेल्सियस, रिज में 8.6 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 59 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें-weather update: हिमपात और बारिश से उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी

Last Updated :Jan 31, 2023, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details