दिल्ली

delhi

Delhi Vaccination Update:दिल्ली में मात्र 80 वैक्सीनेशन सेंटर, जानें कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

By

Published : Jun 6, 2021, 8:08 AM IST

कोरोना को मात देने के लिए पूरे देश सहित दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन (Delhi Vaccination Update) जारी है. इसमें हर दिन भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों (vaccination center) पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कितने लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगी है.

delhi-vaccination-update
जानें कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना के मामले में अब कम होने लगे हैं लेकिन का खतरा अभी भी बना हुआ है. जिसके चलते वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है. 6 जून तक दिल्ली में 56 लाख 56 हजार 173लोग कोरोना का टीका(corona vaccine) लगवा चुके हैं. जिसमें टीके की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 43 लाख 71 हजार 157है और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 12 लाख 85 हजार 16है.

जानें कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो वेस्ट दिल्ली वैक्सीनेशन के मामले में टॉप पर है, जहां6 लाख 57 हजार 839से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वहीं दूसरे नंबर पर सेंट्रल दिल्ली आ गई है, जहां 6 लाख 40 हजार 305लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ है, जहां फिलहाल 3 लाख 28 हजार 571लोग वैक्सीनेट हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-Sunday motivation:'हम तब तक नहीं हारते जब तक कोशिश करना नहीं छोड़ते'

वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या कम हो गई है. 4 जून को जहां वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या 552 थी. वहीं 6 जून को इनकी संख्या घटकर 80 हो गई है. जिनमें से 20 सरकारी और 60प्राइवेट सेंटर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details