दिल्ली

delhi

पनीर की जगह चिकन बर्गर डेलीवर करने पर देना पड़ा मुआवजा, पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 5, 2022, 1:09 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

delhi news
दोपहर एक बजे तक की बड़ी खबर

  • हैदराबाद में पनीर की जगह चिकन बर्गर डेलीवर करने पर इतना देना पड़ा मुआवजा

हैदराबाद में उपभोक्ता आयोग ने पनीर बर्गर की जगह चिकन बर्गर डेलीवर करने पर जोमैटो को दोषी ठहराते हुए जुर्माना भरने के आदेश दिये हैं.

  • केरल में स्पीकर के पैनल में सभी महिलाएं

राज्य के इतिहास में पहली बार केरल विधानसभा के मौजूदा सत्र में अध्यक्ष का एक पूर्ण-महिला पैनल होगा. नवनियुक्त अध्यक्ष ए.एम. शमसीर ने सोमवार को सदन की बैठक के पहले दिन की घोषणा की.

  • G20 Sherpa Summit: जल पर तैरते कृष्ण देख चौंक गए पावणे!

झीलों की नगरी उदयपुर में जी 20 शेरपा बैठक को लेकर सब उत्साहित हैं. सम्मेलन की पूर्व संध्या पर डेलीगेट्स को मेवाड़ की सदियों पुरानी जल सांझी परंपरा से रूबरू कराया गया. दुनिया भर से पधारे पावणे इस अनूठी परंपरा को देखकर अभिभूत हो गए. राजनयिकों ने कलाकार राजेश वैष्णव को खूब सराहा. लीला पैलेस में मेहमानों के लिए खास तौर पर तैरती कृष्ण लीला की तस्वीर पेश की गई.

जम्मू कश्मीर : दो डीडीसी की दो सीटों पर पुन:चुनाव जारी

दो सीटों पर पुन: चुनाव के लिए सारे इंतजाम किये गए हैं. द्रुगमुल्ला में 42 और हाजीन-ए में 57 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान किये जा रहे हैं. यह प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक चलेगी.

  • RJD अध्यक्ष लालू यादव का आज होगा किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी की भावुक अपील

आज सिंगापुर में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney transplant for RJD President Lalu Yadav in Singapore) होगा. लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दान करने का फैसला किया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को रविवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां रोहिणी का भी प्रारंभिक परीक्षण किया गया.

  • भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आज

भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आज नई दिल्ली में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक का उद्घाटन करेंगे. इसमें आगामी चुनाव को लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए जाएंगे.

  • राहुल गांधी के बयान पर कर्नाटक सीएम ने कहा, 'RSS के बारे में पहले ले जानकारी'

राहुल गांधी के भाजपा में महिला विंग नहीं होने के बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को पहले आरएसएस के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए.

  • BCCI ने ट्वीट करके शिखर धवन को बोला Happy Birthday

आमतौर पर किसी फैन ने उन्हें शायद ही विकेटकीपिंग करते हुए देखा हो लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शिखर धवन ने अपना करियर विकेटकीपर के तौर पर ही शुरू करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना प्लान बदल दिया. वह ओपनर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं.

  • कस्टम्स की टीम ने 3 यात्रियों को किया गिरफ्तार, बरामद किया 2.5 करोड़ रुपये का सोना

मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम्स की टीम ने करीब ढाई करोड़ रुपये का सोना पकड़ा है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी (Mumbai Customs team arrested 3 passengers) किया गया है.

  • कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी का दावा- भाजपा उम्मीदवार ने किया हमला, 2 घंटे तक जंगल में छुप कर बचाई जान

कांग्रेस के दांता निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कांति खराड़ी ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अपने क्षेत्र में चुनाव के कारण जा रहा था. मैंने देखा कि वहां माहौल गर्म था इसलिए मैंने भागने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details