दिल्ली

delhi

सुशील और कालरा की गिरफ्तारी बड़ी चुनौती, दोनों चल रहे वांछित

By

Published : May 11, 2021, 11:54 AM IST

छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर पहलवान की हत्या मामले में पुलिस पहलवान सुशील कुमार को मुख्य आरोपी मान रही है. घटना में घायल पहलवान ने पुलिस को बयान दिया था कि सुशील कुमार ने उसकी पिटाई की. जिसके बाद पहलवान सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

delhi police struggling for arrest of sushil and navneet kalra
सुशील और कालरा

नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण के इस काल में पुलिस के लिए दो वांछित आरोपियों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गया है. इनमें पहला नाम दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता सुशील पहलवान का है, जिसकी तलाश हत्या के मामले में है. वहीं दूसरा वांछित शख्स खान चाचा रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा है. दोनों की तलाश में लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी जुट गई है.

सुशील और कालरा की गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण के बीच न केवल अपराध कम हुए हैं. बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी में भी कमी देखने को मिल रही है. संक्रमण की तेज रफ्तार के चलते पुलिस को अलग-अलग काम में लगाया गया है ताकि लोगों की मदद की जा सके. पुलिस अभी केवल ऐसे आरोपियों को हो गिरफ्तार कर रही है जो गंभीर अपराधों में शामिल हैं.ऐसे में पुलिस के लिए अभी हत्या में वांछित चल रहे सुशील पहलवान एवं ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मामले में नवनीत कालरा को पकड़ना प्राथमिकता है. दोनों ही लगातार पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बच रहे हैं. पुलिस इनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है.


ये भी पढ़ें:-ओलंपिक विजेता सुशील पहलवान की तलाश में छापेमारी, हत्या को लेकर होगी पूछताछ

सुशील पहलवान को तलाश रही स्पेशल सेल

मॉडल टाउन में हुई सागर पहलवान की हत्या को एक सप्ताह बीत चुका है. इस हत्याकांड में घायल ने सुशील पहलवान का नाम लिया है. पुलिस को पिटाई का एक वीडियो भी मिल चुका है, जो सुशील के खिलाफ महत्वपूर्ण सबूत है, लेकिन इस मामले में एक सप्ताह से सुशील पहलवान फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें:-सागर हत्याकांडः सुशील पहलवान के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

दिल्ली से उत्तराखण्ड तक पुलिस टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा. पुलिस के लिए सुशील को पकड़ना अब बड़ी चुनौती बन रहा है. इसके चलते क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी उसकी तलाश में जुट गई हैं. पुलिस सुशील को तलाशने के लिए उसके करीबियों पर भी नजर रख रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सुशील पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें:-पुलिस ने सुशील पहलवान से सागर मर्डर केस में की पूछताछ


अग्रिम जमानत के प्रयास में नवनीत कालरा

पुलिस के लिए जिस दूसरे शख्स को पकड़ना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. वह खान चाचा रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा है. 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामदगी के मामले में वह मुख्य आरोपी बनाया गया है. बीते पांच दिनों से पुलिस नवनीत कालरा की तलाश में जुटी हुई है. यह मामला फिलहाल क्राइम ब्रांच के पास है. पुलिस से बचने के लिए नवनीत कालरा छिपा हुआ है और उसने अपने वकील के जरिये अग्रिम जमानत याचिका भी लगा दी है. इस पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है. ऐसे में पुलिस के लिए नवनीत को पकड़ना आसान नहीं लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details