दिल्ली

delhi

Crime In Delhi: महिला से फिल्मी स्टाइल में स्कूटी लूटने वाले दोनों कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 12:55 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे बादमाशों को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक बरामद की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली:फिल्मी स्टाइल में महिला का स्कूटी लूटने वाले दो बदमाशों को शाहदरा जिला की ऑपरेशन यूनिट ने 20 किलोमीटर में लगे 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और लूटी गई स्कूटी बरामद की गई है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीना ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, नार्थ घोंडा निवासी इमरान और न्यू मुस्तफाबाद निवासी समीर के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 30 अगस्त को आनंद विहार इलाके से एक महिला ने स्कूटी लूट की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता ने बताया कि वह अपने ऑफिस से घर जा रही थी. इसी दौरान दो लड़के दौड़ते हुए आए और उन्होंने बंदूक दिखाकर उनकी स्कूटी लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने जांच शुरू की. सोसाइटी में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उन्होंने दो संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार तेजी भागने लगे. इस दौरान बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक पलट गई. बाइक मौके पर छोड़कर बदमाश पैदल ही भागने लगे और कुछ ही दूरी पर स्कूटी से जा रही महिला को बंदूक दिखाकर उसका स्कूटी लूट ली. और फरार हो गए. जांच की गई तो मौके से बरामद बाइक चोरी की निकली.

डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आनंद विहार थाना के नेतृत्व में जांच की जिम्मेदारी शाहदरा जिला की ऑपरेशन यूनिट को सोपा गया. इसकी टीम ने रास्ते पर पर लगे 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके अलावा 700 से अधिक अपराधियों के डोजियर खंगाला और दोनों आरोपी इमरान और समीर की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपनी संदीप्त स्वीकार कर ली. वारदात में इस्तेमाल बाइक न्यू उस्मानपुर इलाके से चोरी की गई थी. आरोपी इमरान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. वह भजनपुरा थाने का घोषित अपराधी है. लगभग आठ साल जेल में रह चुका है. जबकि समीर के खिलाफ तीन अपरधिक मामले।दर्ज है.

ये भी पढ़ें :फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated :Sep 3, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details