दिल्ली

delhi

Delhi NCR Pollution: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी, Red Zone में पहुंची कई इलाकों की AQI

By

Published : Apr 16, 2023, 8:57 AM IST

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इससे कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई रेड जोन में चला गया है. इनमें से सबसे प्रदूषित नोएडा का सेक्टर 125 रहा रहा, जहां का एक्यूआई 375 दर्ज किया गया.

Delhi ncr pollution update
Delhi ncr pollution update

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण की मार के साथ-साथ लोग प्रदूषण से भी काफी परेशान हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें, तो रविवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर 266, गाजियाबाद का 251, ग्रेटर नोएडा का 270 और नोएडा का 262 दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित नोएडा सेक्टर 125, द्वारका सेक्टर 8, बवाना, जहांगीरपुरी और मुंडका इलाका है. इन तमाम इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन यानी की 300 के पार है.

दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर-

दिल्ली केप्रमुख इलाके प्रदूषण स्तर
शादीपुर 228
डीटीयू दिल्ली 260
आईटीओ दिल्ली 197
सिरिफ्फोर्ट 248
मंदिर मार्ग 192
आरके पुरम 252
पंजाबी बाघ 265
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 196
नेहरू नगर 242
पटपड़गंज 252
द्वारका सेक्टर 8 310
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 173
अशोक विहार 253
जहांगीरपुरी 337
रोहिणी 288
विवेक विहार 269
नजफगढ़ 169
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 231
नरेला 290
ओखला फेस टू 2 259
मुंडका 344
बवाना 338
श्री औरबिंदो मार्ग 148
आनंद विहार 252
IHBAS दिलशाद गार्डन 278

गाजियाबाद के प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर-

गाज़ियाबाद के प्रमुख इलाके प्रदूषण स्तर
वसुंधरा 259
लोनी 221
संजय नगर 274

नोएडा के प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर-

नोएडा के प्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
सेक्टर 62 234
सेक्टर 125 375
सेक्टर 1 185
सेक्टर 116 245

एयर क्वालिटी इंडेक्स व उसकी श्रेणी:एयर क्वालिटी इंडेक्स के माध्यम से जाना जाता है कि हवा की गुणवत्ता अच्छी है या खराब. इसके लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स में कई श्रेणियां तैयार की गई हैं. इसके एक्यूआई के नाम से भी जाना जाता है. एक्यूआई जब 0-50 होता है तो इसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. वहीं जब यह 51-100 होता है तो इसे संतोषजनक माना जाता है. इसके अलावा 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को अत्यंत खराब, और 400-500 को गंभीर श्रेणी में माना जाता है. और तो और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर श्रेणी का माना जाता है.

यह भी पढ़ें-समाजसेवी डॉक्टर वीपी सिंह का वीडियो हो रहा वायरल, कुत्ते-बंदर और गायों से है खास दोस्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details