दिल्ली

delhi

Delhi NCR AQI Today: दिल्ली की हवा कब होगी साफ? आज भी AQI 400 पार, NCR में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Nov 9, 2023, 11:41 AM IST

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने चरम पर है. आज गुरुवार को भी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। Delhi NCR Air Pollution Highlights, Delhi NCR AQI Today, Anti smog guns

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली की हवा में घुला पॉल्यूशन का जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। आज गुरुवार को भी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है। आज दिल्ली में ओवरऑल AQI 421 रिकॉर्ड किया गया है, इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में भी वायु प्रदूषण का ऐसा ही हाल देखने को मिला। आज फरीदाबाद 414, गुरुग्राम 396, गाजियाबाद 370, ग्रेटर नोएडा 452, हिसार 390 बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि, आज दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे एयर पॉल्यूशन में कमी आने की उम्मीद है। वहीं, राजधानी में प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इसी क्रम में अब कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी की जा रही है।

Delhi NCR AQI

दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत की उम्मीद:दिल्ली में वायु प्रदूषण का खतरा कितना बढ़ गया है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि स्कूलों में 9 से 18 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। दूसरी ओर दिल्ली में कृत्रिम बारिश की तैयारी तेज हो गई है। 20 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश कराए जाने की उम्मीद है। IIT कानपुर ने दिल्ली सरकार को पूरा प्लान सौंप दिया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलेगी।

दिल्ली के 28 स्थानों का AQI गंभीर श्रेणी में:सीपीसीबी की ओर से दिल्ली में 37 स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स की मॉनिटरिंग की जाती है। बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली के 28 स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं। फेफड़े और दिल के मरीजों से जुड़े लोगों को प्रदूषण से ज्यादा समस्या की संभावना है।

दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 400 के पार:दिल्ली के शादीपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स गुरुवार सुबह 439 दर्ज किया गया। वहीं, एनएसआईटी द्वारका 428, डीटीयू का 403, आईटीओ का 442, श्रीफोर्ट 423, मंदिर मार्ग 415, आरके पुरम 454, पंजाबी बाग 444, आईजीआई एयरपोर्ट 445, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 415, नेहरू नगर 454, द्वारका सेक्टर-8 461, पटपरगंज 425, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज 427, अशोक विहार 432, सोनिया विहार 423, जहांगीरपुरी 433, रोहिणी 432, नजफगढ़ 450, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 422, ओखला फेस-2 434, वजीरपुर 439, बवाना 437, श्री अरविंदो मार्ग 402, पूसा 429, मुंडका 428, आनंद विहार 429 और न्यू मोती बाग का एक्यूआई 450 दर्ज किया गया।

Last Updated : Nov 9, 2023, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details