दिल्ली

delhi

दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, सुबह 11बजे शपथ ग्रहण के बाद होगा चुनाव

By

Published : Jan 5, 2023, 10:26 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 7:57 AM IST

परिसीमन के बाद नए स्वरूप में सामने आई दिल्ली की एकीकृत एमसीडी में शुक्रवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है. दरअसल, 6 जनवरी को दिल्ली एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव होंगे. इसको लेकर दिल्ली एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर के अंदर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

delhi news
एमसीडी में मेयर चुनाव

एमसीडी में मेयर चुनाव

नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी में आज मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होना है. इसके बाद दिल्ली के लोगों को परिसीमन के बाद एमसीडी को आज पहला मेयर मिल जाएगा. मेयर चुनाव के मद्देनजर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सदन की साफ सफाई किए जाने के साथ सीटों की पॉलिश कर तैयार कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 50 मार्शलों की तैनाती किए जाने के साथ लगभग 50 सिविल डिफेंस के जवान मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के भी कुछ जवान मौजूद रहेंगे.

सदन में दो पोलिंग बूथ बनाए जाने के साथ तीन मत पेटियां तैयार की गई हैं. मेयर चुनाव के लिए सफेद रंग की मत पेटी, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए हरे रंग की मत पेटी और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य चुनाव के लिए गुलाबी रंग की मत पेटियां तैयार की गई हैं. तीनों का चुनाव बैलट पेपर के जरिए होंगे. एमसीडी के सदन में कुल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. हालांकि 284 लोग ही सदन के अंदर चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेंगे. इनमें 250 निर्वाचित पार्षद के साथ एलजी द्वारा मनोनीत किए गए 10 पार्षद. हालांकि इन 10 पार्षदों को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदान का अधिकार प्राप्त नहीं है. इसके अलावा लोकसभा से 7 सांसद, राज्यसभा से तीन सांसद और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नॉमिनेट किए गए 14 विधायक मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भाग लेंगे.

एमसीडी सदन में इस बार पार्षदों के बैठने की व्यवस्था भी काफी रोचक रहने वाली है. जिसके चलते बीच की पंक्ति में बहुमत वाला दल यानी आम आदमी पार्टी के पार्षद बैठेंगे. वहीं उसके दोनों तरफ दाएं और बाएं बीजेपी कांग्रेस के साथ दो निर्दलीय पार्षद बैठेंगे. इसकी एक वजह सदन में जगह का कम होना है. सदन में बीच की पंक्ति में सत्ताधारी दल के बैठने के लिए 150 सीटों का इंतजाम है. वहीं, दाएं और बाएं तरफ की पंक्तियों में 75-75 सीटों का इंतजाम है. ऐसे में इस बार सत्ताधारी दल को दोनों तरफ से विपक्षी दल के विरोध का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली हाईकोर्ट ने डॉग अम्मा को दी राहत, तिरपाल लगाकर रह सकती हैं बुजुर्ग

दिल्ली एमसीडी प्रेस इंफॉर्मेशन विभाग के डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 250 नवनिर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे. जिसके बाद मेयर डिप्टी मेयर के साथ 6 स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव होंगे, जिन्हें सदन के द्वारा चुना जाएगा. सभी चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से होंगे. बैलट पेपर के लिए तीन रंग निर्धारित किए गए है. शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से पार्षदों के शपथ ग्रहण की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद दिल्ली एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के साथ इंटरनल चुनाव की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी के नेतृत्व में शुरू होगी.

ये भी पढ़ें :LG ने 10 BJP नेताओं को मनोनीत किया पार्षद, केजरीवाल बोले- ये गैरकानूनी

Last Updated :Jan 6, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details