दिल्ली

delhi

diwali 2023: रंगबिरंगी लाइट से सजे दिल्ली के बाजार, सजावट के लिए दिवाली पर ट्रेंड कर रहे वाटर प्रूफ लाइट्स

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 6:12 PM IST

ईटीवी भारत की टीम में राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले रंग बिरंगी लाइट्स की बिक्री करने वाले दुकानदारों से खास बातचीत की और जाना कि इस दिवाली पर किस तरह का मार्केट है और कौन-कौन सी लाइट्स की डिमांड बढ़ी है. पढ़िए इस खबर में इस साल का दिवाली डेकोरेशन ट्रेंड... diwali 2023 ,Delhi markets decorated with colorful lights, water proof lights in trend this year

Etv Bharat
Etv Bharat

इस साल का दिवाली डेकोरेशन ट्रेंड

नई दिल्ली: दीपावली रौशनी का पर्व है. चारो ओर रंग-बिरंगी रौशनी बिखरी होती है. दिवाली की तैयारियों को लेकर बाजार पूरी तरह से सज चुका हैं. रंग बिरंगी लाइट से राजधानी दिल्ली के बाजार सजे हुए नजर आ रहे हैं. दीपावली के त्योहार में अलग-अलग तरह की लाइटों से घरों को सजाया जाता है. लोग दिवाली के मौके पर घर को रंग-बिरंगे लाइटों, फूल मालाओं, झालरों से सजाना शुरू कर देते हैं.

इंडियन लाइट्स की मांग: इस साल दिवाली पर मेड इन इंडिया लाइट्स की मांग बाजार में बढ़ी है. दुकानदारों के अनुसार इंडियन लाइट्स की मांग पहले से बढ़ी जरूर है, पर चीनी लाइट की मांग अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. दुकानदारों का कहना है कि चीनी माल थोड़ा सस्ता होता है और इंडियन वैरायटी का मूल्य थोड़ी ज्यादा होने से आर्थिक रूप से थोड़े कमजोर लोग चाइनीज लाइट को खरीद रहे हैं. अब इंडियन लाइट्स को ज्यादातर लोग खरीदने लगे हैं, क्योंकि वह काफी किफायती होती है और ज्यादा दिनों तक चलती है. चाइनीज लाइट की कोई गारंटी नहीं होती. हालांकि सस्ती जरूर होती है.

20 से लेकर 700 तक की रेंज: दिल्ली में रंग बिरंगी लाइट्स की दुकान सजाने वाले दुकानदार दीपक गोस्वामी का कहना है कि बाजार में हर रेंज की लाइट बिक रही है. हमारे पास 20 से लेकर 700 तक की रेंज में लाइट्स उपलब्ध हैं. हमारे पास ज्यादातर इंडियन मेड लाइट्स उपलब्ध हैं. इसके अलावा चीनी आइटम भी है, जो काफी सस्ते हैं. दुकानदारों का वर्ग भी ग्राहकों के सामने इंडियन लाइट्स ही प्रमोट कर रहे हैं.

ग्राहक अपने बजट के हिसाब से अपने घरों के लिए लाइट खरीद रहे हैं. पहले से इस बार मार्केट काफी अच्छा है. इंडियन में रंग बिरंगी झालर लाइट्स ज्यादा है. बाजार में भारतीय उत्पादों की एक से एक बढ़कर रेंज है, उनके यहां 40 से लेकर 1500 रुपए तक की नई और अलग वैराइटी की लाइट उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:Diwali 2023: दिल्ली में फेस्टिवल पार्टियों में इस बार महिलाओं की पहली पसंद बना 'को-ओर्ड सेट'

दो साल बाद लौटी रौनक: लोगों का कहना है कि इस साल दीवाली पर सबसे ज्यादा रौनक लौटी है. कोरोना के बाद पहली बार बाजार इतना अच्छा है. बाजार में एलईडी लाइट, लेजर लाइट, स्प्रिंग लाइट, कलर बल्ब, वाटर लाइट की बिक्री काफी अधिक देखी जा रही है. इस वर्ष लाइट की अलग-अलग वैराइटी है. इसके अनुसार उसके दाम हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा डिमांड मार्केट में वाटर प्रूफ लाइट की है.

वाटर प्रूफ होने से लोग ज्यादा डिमांड कर रहे हैं. इसके अलावा कई यूनिक आइटम भी आए हैं, उनकी भी बिक्री हो रही है. सस्ते में हमारे पास 20 रुपए के भी झालर है, जिसे लोग खरीद रहे हैं. दूसरे दुकानदार राजेश ने बताया कि इस साल की दिवाली में चीन से हाइलाइट्स की रौशनी फीकी पड़ी है. दुकानदारों का कहना है कि बाजार में एलईडी झूमर, इटालियन क्रिस्टल झूमर से लेकर म्यूजिकल झूमर की पूरी रेंज है. आप अपने बजट के हिसाब से एंटीक फिनिश झूमर भी खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Diwali 2023: दिल्ली में दिवाली से पहले महिलाओं को खूब भा रही लक्ष्मी गणेश और डॉल लुक वाली इयरिंग्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details