दिल्ली

delhi

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 510 प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

By

Published : Nov 7, 2022, 10:13 AM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को जल्द ही नए प्रधानाचार्य मिलने जा रहे (Delhi government schools to get 510 principals) हैं. इस बारे में शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें उन उप-प्रधानाचार्यों के नाम हैं जिन्हें प्रमोट किया गया है.

Delhi government schools to get 510 principals
Delhi government schools to get 510 principals

नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूलों को अब नए प्रिंसिपल मिलने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी करके दी है. निदेशालय ने अपने इस परिपत्र में पुरुष एवं महिला वाइस प्रिंसिपल की लिस्ट जारी की है, जिसमें उन्हें प्रिंसिपल के पद पर प्रमोट किया गया है.

बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में करीब 84 प्रतिशत पद कई वर्षों से खाली हैं और इन स्कूलों के वाइस प्रिसिंपल बतौर प्रमुख अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जल्द ही इन सरकारी स्कूलों को 510 नए प्रिसिंपल (Delhi government schools to get 510 principals) मिलेंगे. वहीं दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से यह बड़ा फैसला है. बीते 4 नवंबर को ही चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव की तारीख का ऐलान किया था.

ऐसे भरे जाते हैं पद:सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के पद की 50 फीसदी सीट को यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से भरा जाता है. बाकी 50 फीसदी सीट पर अन्य को प्रमोट किया जाता है. शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है. जल्द ही यूपीएससी के माध्यम से रिक्त पड़े प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़ें-शिक्षिका ने पपेट शो के माध्यम से दिखाई दो मिनट की रामायण, दिल्ली की शिक्षा निदेशालय ने की सराहना

इस तारीख तक करा सकते हैं आपत्ति दर्ज:शिक्षा निदेशालय ने कुल 510 वाइस प्रिंसिपल की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें प्रिंसिपल के पद पर प्रमोट किया जाएगा. इसमें 319 पुरुष वाइस प्रिंसिपल और 119 महिला वाइस प्रिंसिपल हैं. निदेशालय के मुताबिक इस सूची को लेकर अगर किसी को कोई आपत्ति दर्ज करानी होगी तो वे संबंधित दस्तावेजों के साथ 15 नवंबर तक निदेशालय के पास अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, दिसंबर से प्रमोट हुए प्रिंसिपलों की नियुक्ति स्कूलों में होगी. वहीं, जिनके नाम वाइस प्रिंसिपल की सूची में हैं, उनमें खुशी की लहर है. ऐसे लोगों का कहना है कि वे लंबे समय अपनी पदोन्नती का इंतजार कर रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details