दिल्ली

delhi

दिल्ली कोरोना अपडेट: संक्रमण दर तीन फीसद के पार, एक मरीज की मौत

By

Published : Oct 25, 2022, 10:13 AM IST

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 53 मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है. दिल्ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 385 है.(At present the number of active patients in Delhi is 385.)

Delhi covid case update
Delhi covid case update

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण दर(corona infection rate) में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार करीब दो महीने बाद संक्रमण दर दो फीसद को पार कर गया था. वहीं सोमवार देर रात जारी बुलेटिन में संक्रमण दर बढ़कर 3.26 फीसद हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 53 मामले सामने आए हैं, जबकि एक मौत भी हुई है. बीते 24 घंटे में 1625 कोरोना के टेस्ट हुए.

दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 385 है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 303 तक पहुंच गई है. वहीं 29 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं.

दिल्ली का कोरोना अपडेट

अस्पतालों में कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी आई है. धीरे-धीरे हालात सामान्य होने की दिशा में बढ़ रहा है. लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक देने से एक्सपर्ट मामले बढ़ने की संभावना जता रहे हैं. ऐसे में सावधानी बरतना ही एकमात्र उपाय है. अभी तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का BA.5 सब-वेरियंट दुनिया भर में फैल चुका है जो 76.2 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है.

वहीं, भारत में इसका एक और नया XBB वेरिएंट जोर पकड़ रहा है. अहमदाबाद में इसके मामले सामने आ चुके हैं. जिसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले तीन से चार सप्ताह में देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ये नए वेरिएंट कोरोना के मामलों में वृद्धि करेंगे लेकिन इनकी लोगों के लिए खतरनाक साबित होने की संभावना बेहद कम है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details