दिल्ली

delhi

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 418 मामले सामने आए, दो मरीज की गई जान

By

Published : May 25, 2022, 8:35 AM IST

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 418 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 2.27 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि दो मरीजों की जान चली गई है.

delhi corona update
delhi corona update

नई दिल्ली:दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 418 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 2.27 फीसदी दर्ज की गई है. मालूम हो कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. बीते 24 घंटे में 1,841 सक्रिय मरीजों की संख्या दर्ज की गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड-19 से दो मरीज की जान चली गई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 418 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 2.27 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1,841 दर्ज की गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड-19 से दो मरीज की जान चली गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,203 हो गई है. वहीं 1,330 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 115 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 27 मरीज आईसीयू, 36 मरीज ऑक्सीजन और 05 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 418 मामले सामने आए

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 18,451 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 11,652 आरटी पीसीआर और 6,799 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 638 हो गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details