दिल्ली

delhi

मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ हमारी आवाज बुलंद रहेगीः चौधरी अनिल कुमार

By

Published : Mar 24, 2023, 8:52 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 10:54 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी रद्द किए जाने के फैसले के विरोध में आज राजधानी दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी देश हित में लगातार सड़क से संसद तक लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और हर षडयंत्र के खिलाफ वे इस लड़ाई को हर कीमत पर जारी रखेंगे.

dfd
dfd

नई दिल्लीःकांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया. इसमें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा की तानाशाह सरकार की देश विरोधी विचारधारा के कारण आज लोकतंत्र खतरे में है. केन्द्र सरकार राहुल गांधी के खिलाफ पूरी सरकारी मशीनरी का प्रयोग करके हरसंभव प्रयास कर रही है कि उनकी आवाज को दबा सके. राहुल गांधी देश हित में लगातार सड़क से संसद तक लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और हर षड़यंत्र के खिलाफ वे इस लड़ाई को हर कीमत पर जारी रखेंगे.

अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को सच बोलने की सजा मिली है, जबकि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष या किसी वर्ग का अपमान नहीं किया है. राहुल गांधी के खिलाफ आया फैसला एक साजिश के तहत हो सकता है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, अन्याय के खिलाफ और देश को तोड़ने के खिलाफ उनकी लड़ाई को खत्म करने का प्रयास भाजपा की तरफ से किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि 2019 में चुनावी भाषण पर आपत्ति जताकर कोर्ट ने आदेश के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने का नोटिफिकेशन तुरंत जारी होना भाजपा की केन्द्र सरकार ने एक साजिश के तहत किया है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी. कांग्रेस इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई करेगी और उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सुनियोजित योजना के तहत संसद से सड़क तक कांग्रेस की आवाज को दबा नही सकती है. हम एकजुटता से अडानी के खिलाफ जेपीसी के गठन की आवाज बुलंद करते रहेंगे.

ये भी पढे़ंः सदस्यता रद्द होने पर राहुल गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- हर कीमत चुकाने को तैयार हूं

वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया. इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि अडानी महाघोटाले से ध्यान हटाने के लिए ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है. सच बोलने और लोकतंत्र के उसूलों के अनुसार जनता के हक के लिए लड़ने वालों का मुंह बंद करने का ये एक प्रयास है. इस दौरान प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय महासचिव पलक वर्मा, राष्ट्रीय सचिव रिची भार्गव, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट 31 को सुनाएगा फैसला

Last Updated : Mar 24, 2023, 10:54 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details