दिल्ली

delhi

दिल्ली बीजेपी ने प्रदूषण को लेकर AAP सरकार को घेरा, कहा- केजरीवाल सरकार विजनलेस सरकार है

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 7:28 PM IST

दिल्ली बीजेपी ने प्रदूषण की समस्या को लेकर एक बार फिर अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार विजनलेस सरकार है. जो दिवाली उत्सव के प्रति पक्षपाती है और हर साल सर्दियों के प्रदूषण का दोष पटाखों की एक रात पर मढ़ कर खुद का पल्ला झाड़ लेती है.

दिल्ली बीजेपी ने प्रदूषण को लेकर आप सरकार को घेरा
दिल्ली बीजेपी ने प्रदूषण को लेकर आप सरकार को घेरा

दिल्ली बीजेपी ने प्रदूषण को लेकर आप सरकार को घेरा

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार विजनलेस सरकार है, जो दिवाली उत्सव के प्रति पक्षपाती है और हर साल सर्दियों के प्रदूषण का दोष दिवाली पटाखों की एक रात पर मढ़ने की कोशिश करती है. सचदेवा ने कहा कि 4 नवंबर को आनंद विहार का AQI 498 था तब क्या पटाखे चल रहे थे. दिवाली उत्सव के बाद सोमवार को AQI 250 के आसपास था. पिछले एक महीने से पूरी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है, लेकिन पंजाब की पराली, धूल और दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों पर केजरीवाल चुप हैं. पंजाब में पराली जलाने के कारण से 1 से 9 नवंबर की दम घोंटू हवा की तुलना में सोमवार को हवा काफी साफ थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई में पराली के कारण को चिन्हित किया था तथा प्रदूषण रोकने के लिए इन्हें कोई ठोस उपाय लाने को कहा था.

ये भी पढ़ें :AQI in Delhi NCR: दिल्ली में जमकर आतिशबाजी होने के बाद भी पिछले पांच साल में दिवाली के बाद कम रहा प्रदूषण

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बतायें क्या कोई योजना उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी ? यह वास्तव में आश्चर्य की बात है कि दिल्ली के मंत्री गोपाल राय दिल्लीवासियों द्वारा पटाखे फोड़े जाने पर प्रदूषण का दोष बता रहे हैं, जबकि दिल्ली मे प्रदूषण एक दो महीने की नहीं 12 महीने की समस्या है.

प्रदूषण के लिए एक नीतिगत ऑल वेदर प्लान बनाने की जरूरतःदिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार को दिल्ली में प्रदूषण के लिए एक नीतिगत ऑल वेदर प्लान बनाना चाहिए. दिल्ली भाजपा मांग करती है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में विभिन्न मौसमों में प्रदूषण के अलग-अलग कारणों और उनके समाधान पर एक सर्वदलीय बैठक बुला कर श्वेत पत्र प्रस्तुत करे.

ये भी पढ़ें :Delhi Pollution: AQI 450 से अधिक होने पर दिल्ली में लागू होगा ऑड इवन, कृत्रिम वर्षा पर भी फैसला संभव

ABOUT THE AUTHOR

...view details