नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या आम होती जा रही है. जैसे ही राजधानी में गर्मी का प्रकोप शुरू होता है, वैसे ही यहां के कई इलाकों में पानी की किल्लत भी शुरू हो जाती है. कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर पीने का पानी बिल्कुल गंदा आ रहा है. अब इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली में दूषित पानी से होने वाले रोगों पर चिंता प्रकट किया है. उन्होंने इसके लिए अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है.
20 प्रतिशत पानी अत्यंत जहरीला: भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली में लगभग 1100 ट्यूबवेल कनेक्शन हैं और एक विशेषज्ञ रिपोर्ट के अनुसार उनमें से 20 प्रतिशत पानी अत्यंत जहरीला है. जलबोर्ड की लापरवाही के चलते बिना शोधन के लोगों के घरों तक जहरीला पानी पहुंच रहा है. इसके अतिरिक्त पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली और पुरानी दिल्ली में बोरवैल से पानी सप्लाई हो रहा है. उसमें से आधे से अधिक स्रोतों का पानी दूषित है. सचदेवा ने कहा है कि अधिकांश लोग यहां छोटे-छोटे घरों में रहते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति पीने के पानी को साफ करने के लिए आरओ जल संयंत्र लगाने की नहीं है. इसके चलते दिल्ली में गंदे पानी से होने वाली बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ रही है.