दिल्ली

delhi

Water Problem in delhi: वीरेंद्र सचदेवा का आरोप- गंदे पेयजल से बढ़ रही बीमारियां, केजरीवाल सरकार बेखबर

By

Published : Jun 11, 2023, 12:13 PM IST

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पानी की समस्या को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा. उनका कहना है कि जलबोर्ड की लापरवाही के चलते बिना शोधन के लोगों के घरों तक जहरीला पानी पहुंच रहा है. इसके चलते गंदे पानी से होने वाली बीमारियां तेजी से बढ़ रही है.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या आम होती जा रही है. जैसे ही राजधानी में गर्मी का प्रकोप शुरू होता है, वैसे ही यहां के कई इलाकों में पानी की किल्लत भी शुरू हो जाती है. कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर पीने का पानी बिल्कुल गंदा आ रहा है. अब इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली में दूषित पानी से होने वाले रोगों पर चिंता प्रकट किया है. उन्होंने इसके लिए अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है.

20 प्रतिशत पानी अत्यंत जहरीला: भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली में लगभग 1100 ट्यूबवेल कनेक्शन हैं और एक विशेषज्ञ रिपोर्ट के अनुसार उनमें से 20 प्रतिशत पानी अत्यंत जहरीला है. जलबोर्ड की लापरवाही के चलते बिना शोधन के लोगों के घरों तक जहरीला पानी पहुंच रहा है. इसके अतिरिक्त पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली और पुरानी दिल्ली में बोरवैल से पानी सप्लाई हो रहा है. उसमें से आधे से अधिक स्रोतों का पानी दूषित है. सचदेवा ने कहा है कि अधिकांश लोग यहां छोटे-छोटे घरों में रहते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति पीने के पानी को साफ करने के लिए आरओ जल संयंत्र लगाने की नहीं है. इसके चलते दिल्ली में गंदे पानी से होने वाली बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:Water Problem in Patparganj: पटपड़गंज विधानसभा में पानी की समस्या के समाधान के लिए पहुंचे सौरभ भारद्वाज, कही ये बात

बोरवैल से 25 प्रतिशत जल की सप्लाई: दिल्ली सरकार जब बोरवैल से पानी सप्लाई की योजना लाई थी. तब केवल आपातकालीन स्थिति में इसका पानी सप्लाई करने की बात कहा था. लेकिन आज दिल्ली जलबोर्ड की लगभग 25 प्रतिशत जल सप्लाई बोरवैल के माध्यम से हो रही है. सचदेवा ने कहा है कि यह खेदपूर्ण हैं कि आज गंदे पेयजल से होने वाली बीमारियां बढ़ रही है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जल मंत्री सौरभ भारद्वाज बजाय स्थिति को सुधारवाने के सत्ता संघर्ष पर बयानबाजी करने में मदमस्त हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Water Supply: पानी की आपूर्ति पर CM अरविंद केजरीवाल की नाराजगी, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details