दिल्ली

delhi

दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2023, 9:36 AM IST

AQI in Delhi NCR: दिल्ली में प्रदूषण पिछले कई दिनों से 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है. वहीं कुछ इलाकों में तो यह गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. आइए जानते हैं दिल्ली में आज के प्रदूषण की स्थिति.

Delhi AQI remains in very poor category
Delhi AQI remains in very poor category

नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 360 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई. आज दिल्ली के छह इलाकों का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, जिसमें मुंडका (402), बवाना (404), जहांगीरपुरी (416), नेहरू नगर (410) और पंजाबी बाग (400) शामिल रहे.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एनसीआर में फरीदाबाद में 287, गुरुग्राम में 284, गाजियाबाद में 307, ग्रेटर नोएडा में 328, हिसार में 230 और हापुड़ में एक्यूआई 293 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 394, शादीपुर में 393, एनएसआईटी द्वारका में 364, डीटीयू दिल्ली में 316, सिरी फोर्ट में 338, मंदिर मार्ग में 354, आरके पुरम में 360, नॉर्थ कैंपस डीयू में 360, मथुरा मार्ग में 324, पंजाबी बाग में 315, आईजीआई एयरपोर्ट में 334, जेएलएन स्टेडियम में 345, पटपड़गंज में 389, द्वारका सेक्टर 8 में 377 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 335 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिसंबर में धीरे धीरे 'सर्द' हो रही दिल्ली, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

इसके अलावा अशोक विहार में 379, सोनिया विहार में 385, रोहिणी में 389, विवेक विहार में 391, नजफगढ़ में 338, ध्यानचंद स्टेडियम में 358, नरेला में 388, ओखला फेज टू में 351, वजीरपुर 394, पूसा में 373, अरविंदो मार्ग में 309, आनंद विहार में 358, बुराड़ी क्रॉसिंग में 394 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 343 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के तीन इलाकों, इहबास दिलशाद गार्डन (292), आया नगर (264) और लोधी रोड (293) में एक्यूआई 300 से कम दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में आता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की सड़कों पर 500 और बसें चलेंगी, गुरुवार को LG और CM दिखाएंगे हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details