नई दिल्ली: दिल्ली में अन्य राज्यों से आकर पेइंग गेस्ट (पीजी) में रहने वाली लड़कियों के साथ बढ़ते यौन शोषण के मामलों का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है. दरअसल, आयोग को दिल्ली के हडसन लेन स्थित एक पीजी में लड़कियों के साथ यौन शोषण की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने आयोग को बताया कि 12 जून की आधी रात के आसपास वह अपने पीजी की बालकनी में अपनी महिला मित्रों के साथ खड़ी थी. तभी उसने बालकनी से पीजी के सामने एक लड़के को देखा, जो उन्हें घूर रहा था. इसके बाद लड़के ने कुछ आपत्तिजनक हरकतें की.
इस संबंध में दिल्ली पुलिस को बीते 19 जून को एक नोटिस भेजकर मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस इस मामले में जवाब दाखिल करने में विफल रही. अब डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है और मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में की गई गिरफ्तारियों के विवरण के साथ एफआईआर की एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही दिल्ली पुलिस से निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट देने में विफल रहने के कारण भी बताने को कहा है. वहीं, एसएचओ मौरिस नगर को 28 जून को आयोग के सामने पेश होने और मामले में की गई कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है.