दिल्ली

delhi

तिहाड़ जेल में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब तक 190 कैदी संक्रमित

By

Published : Apr 13, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 3:05 PM IST

दिल्ली की तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमण के मामले पांच गुना हो गए हैं. संक्रमित लोगों में कैदी के अलावा जेल कर्मचारी और डॉक्टर भी शामिल हैं. 12 अप्रैल तक जेल में कोरोना संक्रमण के 59 मामले एक्टिव मिले हैं. कैदियों और तिहाड़ जेल स्टाफ की बात करें तो 190 कैदियों और 304 जेल स्टाफ को अब तक कोरोना हो चुका है. हालांकि इनमें से कई ठीक भी हो चुके हैं.

Corona infection growing in Tihar jail delhi
तिहाड़ जेल में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली:एक तरफ जहां देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं त वहीं राजधानी में भी हालात खराब हो रहे हैं. दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल भी इससे अछूता नहीं रहा है. महज एक सप्ताह के भीतर जेल में कोरोना संक्रमण के मामले पांच गुना हो गए हैं. संक्रमित लोगों में कैदी के अलावा जेल कर्मचारी एवं डॉक्टर भी शामिल हैं. 12 अप्रैल तक जेल में कोरोना संक्रमण के 59 मामले एक्टिव मिले हैं.


कैदियों और तिहाड़ जेल स्टाफ की बात करें तो 190 कैदियों और 304 जेल स्टाफ को अब तक कोरोना हो चुका है. हालांकि इनमें से कई ठीक भी हो चुके हैं. 190 कैदियों में से 2 की मौत हो चुकी है, जबकि फिलहाल 67 एक्टिव केस हैं. वहीं जेल स्टाफ की बात करें तो 304 जेल स्टाफ में से अब सिर्फ 11 एक्टिव केस बचे हैं. मतलब 11 लोग अभी कोरोना से संक्रमित हैं. इसके अलावा 2 जेल डॉक्टर और मंडोली जेल नंबर 12 की जेल सुपरिटेंडेंट भी कोरोना संक्रमित हैं.


लगातार बढ़ रहा संक्रमण

जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में कोरोना के मामले बीते मार्च माह के अंत तक घटकर सिंगल डिजिट में आ गए थे. लेकिन बीते एक सप्ताह के दौरान यह आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 2 अप्रैल को जेल से दिए गए आंकड़ों में बताया गया था कि जेल में उस दिन तक कुल 130 कैदी संक्रमित हुए थे. इनमें से 2 अप्रैल तक केवल 10 मरीज ही संक्रमित हैं. बीते 5 अप्रैल तक जेल में संक्रमित कैदियों की संख्या केवल 11 थी. लेकिन इसके बाद संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. 12 अप्रैल तक जेल में संक्रमित कैदियों एवं कर्मचारियों की संख्या 59 हो गई है. इनमें छह जेल कर्मचारी एवं एक डॉक्टर भी शामिल हैं.

दिल्ली: कोरोना संक्रमण के 11,491 नए मामले, 72 मरीजों की मौत


जेल प्रशासन ने उठाये कदम

जेल सूत्रों का कहना है कि वह कैदियों के बीच कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं. जेल में क्षमता से लगभग दोगुनी संख्या में कैदी मौजूद हैं. इसके बावजूद उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखने का पूरा प्रयास किया जाता है. जेल में परिजनों, रिश्तेदार एवं दोस्तों से कैदियों की होने वाली मुलाकात पर भी रोक लगाई जा चुकी है. लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले जेल में बढ़ रहे हैं. जेल प्रशासन अपनी तरफ से सभी सुरक्षा गाइडलाइन्स का पालन कर रहा है.

Last Updated :Apr 14, 2021, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details