दिल्ली

delhi

राजेंद्र नगर में पानी को लेकर बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन, फूंका केजरीवाल का पुतला

By

Published : May 23, 2022, 3:44 PM IST

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पानी की किल्लत को लेकर राजेन्द्र नगर विधानसभा में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया. जिसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने सिर पर मटका रखकर पैदल मार्च निकाला. इसके बाद जल बोर्ड कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंककर नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर.....

दिल्ली में बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन
दिल्ली में बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन

नई दिल्ली:इस साल राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते पानी की कमी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. इस बीच सोमवार को दिल्ली बीजेपी ने राजेंद्र नगर विधानसभा में लोगों को साफ पीने का पानी ना मिल पाने को लेकर पैदल मार्च निकाला. मार्च पूसा रोड गोल चक्कर से शुरू होकर राजेंद्र नगर जल बोर्ड दफ्तर तक गया. यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़कर विरोध जताया और सीएम केजरीवाल का पुतला भी फूंका गया.

प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली की जनता को स्वच्छ पीने का पानी ना मुहैया करा पाने के लिए दिल्ली सरकार को फेल करार किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार पानी की समस्या को हल करने में नाकाम रही है. राजेन्द्र नगर विधानसभा में लोगों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ा है लेकिन दिल्ली सरकार गहरी नींद में है. यही हाल पूरे दिल्ली का है.

यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी विवाद: चैत्र नवरात्र की चतुर्थी पूजा का वीडियो आया सामने, दावा इसी साल की गई थी श्रृंगार गौरी की पूजा

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा की मांग करते हुए कहा कि सात साल होने के बाद भी दिल्ली में पानी की समस्या समाप्त नहीं हुई है. सीएम को नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. लोगों पानी की किल्लत से बेहाल है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने कहा कि दिल्ली की आम जनता जहरीला पानी पी रही हैं. इससे कई तरह की बीमारियों का डर है. बता दें कि भीषण गर्मी की वजह से हर साल की तरह इस साल भी राजधानी दिल्ली में स्वच्छ पीने के पानी की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. दिल्ली की जीवन रेखा कही जाने वाली यमुना का जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार सवालों के घेरे में हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details