दिल्ली

delhi

BJP Protest: आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 4:20 PM IST

दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में सियासत लगातार गर्म है .जिसके बाद दिल्ली भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है और आप पार्टी और सीएम केजरीवाल को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही.इस कड़ी में दिल्ली बीजेपी गुरूवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर का घेराव कर रही है ,जिसको लेकर सुरक्षा चाक-चौैबंद है.

BJP PROTEST AGAINST AAP
आम आदमी पार्टी के दफ्तर का घेराव

आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के बाद भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली भाजपा प्रदेश इकाई के द्वारा गुरूवार को फिर से एक बार आम आदमी पार्टी के दफ्तर का घेराव कर रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी के दफ्तर के आसपास दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से सुरक्षा चाक चौबंद कर रखी है. तीन लेयर में बैरिकेडिंग की गई है, ताकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के दफ्तर तक न पहुंच सके. तस्वीर में देख सकते हैं तीन लेयर में दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. अर्धसैनिक बलों के जवान ,दिल्ली पुलिस के जवान और महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है.

दिल्ली के अलग-अलग जगह से बीजेपी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की दफ्तर का घेराव करने के लिए आंध्र भवन के पास जुटे हैं. भाजपा के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. नेता प्रतिपक्ष रामवीर दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है . भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी हुई है और कोई भी मौका छोड़ता नहीं चाह रही है.

हजारों की संख्या में दिल्ली के अलग-अलग जिलों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही यहां जुटने लगे . भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार मांग कर रहे हैं कि केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए .दिल्ली में लगातार एक के बाद एक घोटाले खुलकर सामने आ रहे हैं और उनके मंत्री जेल जा रहे. दिल्ली बीजेपी लगातार ये भी आरोप लगा रही है कि अगर यह ईमानदार थे तो उनके मंत्रियों को जमानत क्यों नहीं मिल रही हालांकि आम आदमी पार्टी भी कह रही है कि हमारे नेताओं को झूठ और फर्जी केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है और बीजेपी और केंद्र की सरकार आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है और इसी वजह से हमारे नेताओं को एक-एक करके अंदर डालने की कोशिश में जुटी है .

ये भी पढ़ें :जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया को लिखा पत्र, कहा- जेल जाने के लिए तैयार रहें केजरीवाल

ये भी पढ़ें :CM केजरीवाल ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों से की मुलाकात

Last Updated : Oct 12, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details