दिल्ली

delhi

धोनी के रिटायरमेंट पर बोले गंभीर- संन्यास के बाद नए फेज में DRS की कोई लिमिट नहीं

By

Published : Aug 16, 2020, 10:30 AM IST

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल एमएस धोनी ने शनिवार की शाम को अपने रिटायरमेंट की बात कह कर सबको चौंका दिया. इसी कड़ी में दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी.

bjp mp gautam gambhir
भाजपा सांसद गौतम गंभीर

नई दिल्ली:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर संन्यास की घोषणा की. धोनी के रिटायरमेंट को लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर भी शामिल हो गए हैं. गंभीर ने ट्विटर पर लिखा कि वो अपने अनुभव से बता सकते हैं कि संन्यास के बाद का जीवन भी काफी एक्साइटिंग होता है और यहां डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) की कोई लिमिट नहीं है.

गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, 'इंडिया-ए से लेकर भारत के लिए खेलने तक हमारे सफर में सवालिया निशान, अल्पविराम, ब्लैंक्स और विस्मयादि बोधक चिह्न होते हैं. आपने अब अपने चैप्टर पर पूर्णविराम लगा दिया है, मैं आपको अपने अनुभव से बता सकता हूं कि नया दौर भी रोमांच से भरा होता है क्योंकि यहां डीआरएस की कोई लिमिट नहीं है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details