दिल्ली

delhi

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : May 11, 2021, 10:59 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of delhi till 11 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

  • मां-बाप और दादा-दादी की हुई कोरोना से मौत, बेसहारा रह गए दो मासूम

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक परिवार के चार लोगों की कोरोना से मौत होने के बाद उनके घर में 8 साल का पोता दुर्गेश और 6 साल की पोती बेसहारा हो गए हैं...

  • शाही इमामों की अपील, घर में ही अदा करें ईद-उल-फितर की नमाज

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दिल्ली के दो शाही इमामों ने मुसलमानों से ईद की नमाज घरों में अदा करने की अपील की है. दिल्ली की दो ऐतिहासिक मस्जिदों के शाही इमामों ने यह अपील की है...

  • दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में खाली हैं 60 ICU/वेंटिलेटर बेड

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जानिए कि दिल्ली के किन अस्पतालों में मरीजों के लिए आईसीयू बेड खाली हैं...

  • गाजियाबाद: गत्ते के गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

गाजियाबाद के हिंडन विहार इलाके में गत्ते के गोदाम में अचानक आग लग गई. इसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है...

  • आप नेता का आरोप, एमसीडी की लापरवाही से खतरे में है दिल्ली की जनता की जान

आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि कूड़े का सही तरीके से निपटारा न करने की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. उनका आरोप है कि दिल्ली में MCD क्वारंटाइन और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का कूड़ा खाली प्लॉटों में फेंक रही है...

  • महरौली में 10 कुत्तों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगी वजह

राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके से कुत्तों के संदिग्ध हालात में मौत होने की ख़बर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अब तक 10 कुत्तों की मौत हो चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुत्तों की मौत की वजह साफ हो पाएगी...

  • तिरुपति : ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 11 कोरोना मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई...

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकवादी घिरे

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है...

  • देश में अब तक कोविड-19 के 17.26 करोड़ टीके लगाए गए

देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी...

  • जानें दिल्ली के किन जिलों में कितने लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना के कहर को रोकने के लिए पूरे देश सहित दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. इसमें हर दिन भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details