दिल्ली

delhi

आतिशी ने मोदी सरकार को घेरा, बोलीं- 'इंडिया' अलायंस के डर से विपक्षी नेताओं के यहां हो रही रेड

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 6:19 PM IST

Sanjay Singh Sent to ED Custody: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने संजय सिंह की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा का हारना तय है. इसी बौखलाहट में 'इंडिया' अलायंस के नेताओं को डराने के लिए उनके पीछे सीबीआई और ईडी को लगाया गया है.

आतिशी ने मोदी सरकार को घेरा
आतिशी ने मोदी सरकार को घेरा

नई दिल्ली:शराब घोटाला मामले मेंसंजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं का मोदी सरकार पर हमला जारी है. शुक्रवार को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि इंडिया अलाइंस के डर से केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के यहां रेड करवा रही है. उन्होंने कहा कि अप्रैल से अभी तक हुई रेड में सभी इंडिया अलाइंस के शामिल नेता है.

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ़्रेस कर कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का हारना तय है. इसी बौखलाहट में 'इंडिया' अलायंस के नेताओं को डराने के लिए उनके पीछे सीबीआई और ईडी को लगाया गया है. पिछले 5 दिनों में उन्होंने 'इंडिया' अलायंस के 8 घटक दलों के नेताओं और 20 वरिष्ठ पत्रकारों के यहां रेड हुई. प्रधानमंत्री हार के डर से हर हथकंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं. सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, संजय सिंह आदि जैसे 'इंडिया' अलायंस के नेताओं पर रेड इसी डर का नतीजा है.

'इंडिया' अलायंस के नेताओं के यहां रेड

आतिशी ने कहा कि दो दिन पहले सांसद संजय सिंह के यहां ईडी की रेड हुई, जो 8 घंटे तक चली. 4 कमरे के घर में ईडी ने कोना-कोना छाना, लेकिन उनको भ्रष्टाचार का एक रुपया तक नहीं मिला. फिर ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि आज ये समझने की जरूरत है कि संजय सिंह के यहां रेड क्यों हुई? उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया. उन्होंने कहा कि जो भी मोदी के विरोध में बोलता है, जो पार्टियां मोदी के विपक्ष में खड़ी होती है, उनके भ्रष्टाचार को उजागर करती है, मोदी ने उन सभी के पीछे केंद्रीय जांच एजेंसियों को छोड़ रखा है.

जांच एजेंसियों की 2023 में रेड

आतिशी ने कहा कि जबसे विपक्ष की सारी पार्टियां एकत्र होना शुरू हुई, 'इंडिया' अलाइंस बना, तब से देश की सभी पार्टियां साथ आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ इन सारी पार्टियों के नेताओं पर एक के बाद एक ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की रेड हो रही है. ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को ये समझ आ गया है कि वो आने वाला लोकसभा चुनाव हारने वाले हैं. अपनी सारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर किसी भी तरह से 'इंडिया' अलायंस को चुप करने का, डराने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Sanjay Singh arrest issue: CM केजरीवाल बोले- गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता
  2. Delhi Liquor Scam: ED का दावा- संजय सिंह के करीबी को दिया गया 2 करोड़ रुपया, पढ़ें, AAP सांसद के लेफ्ट-राइट हैंड की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details