नई दिल्ली: दिल्ली के व्यस्तम फ्लाईओवरों में से एक आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर निर्माण कार्य (Ashram flyover project) की वजह से 1 जनवरी 2023 से आगामी 45 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. अब निर्माण कार्य की अवधि की समय सीमा 15 फरवरी को पूरा हो गया, बावजूद इसके कार्य सम्पन्न नहीं हुआ है. ऐसे में यातायात के लिए फ्लाईओवर अभी तक खोला नहीं जा सका है. वहीं इसके बंद होने से मुख्य रूप से रिंग रोड पर इसका असर खूब देखा जा रहा है, लोगों को हर रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं.
दिल्ली-नोएडा के बीच आवाजाही को सुगम और जाम मुक्त बनाने के लिए आश्रम फ्लाईओवर का विस्तार कार्य किया जा रहा है. फ्लाईओवर को बंद हुए 45 दिन बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य अभी अधूरा है. इसमें थोड़ा वक्त और लग सकता है. बीते दिनों पहले इस कार्य का जायजा लेने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि फ्लाईओवर के निर्माण का पूरा काम फरवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.