दिल्ली

delhi

दिल्ली में शुरू हुआ पहला फ्री ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

By

Published : May 29, 2021, 5:17 PM IST

दिल्ली में आज पहले फ्री ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर (Free drive-through vaccination center) की शुरूआत हुई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने छत्रसाल स्टेडियम में इसका उद्घाटन किया. यहां गाड़ी में बैठे-बैठे लोग वैक्सीन ले रहे हैं. पहले दिन यहां 200 लोगों के लिए स्लॉट बुक था, जिसे आगामी दिनों में 400 किया जाना है.

arvind kejriwal inaugurates first free drive through vaccination centre
फ्री ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर

नई दिल्ली: दो प्राइवेट अस्पतालों में शुल्क के साथ ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन की व्यवस्था के बाद दिल्ली में आज पहले फ्री ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर (Free drive-through vaccination center) की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium drive-through vaccination) में आज ही इस सुविधा का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और कोरोना मामलों के नोडल मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी मौजूद रहे.

दिल्ली में शुरू हुआ पहला फ्री ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर

'पहले दिन 200 को मिला था स्लॉट'

आज बड़ी संख्या में लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया. पहले दिन 200 लोगों के लिए स्लॉट खोला गया था, जिसे आगामी दिनों में बढ़ाकर 400 तक किया जाना है. गाड़ी में बैठे-बैठे लोगों ने यहां वैक्सीन लिया. ईटीवी भारत से बातचीत में कई लोगों ने इस सुविधा को सुरक्षित और आसान बताया. हालांकि यह सुविधा अभी सिर्फ 45+ लोगों के लिए शुरू की गई है.

यह भी पढ़ेंः-CM केजरीवाल ने की केंद्र से Vaccine Shortage को दूर करने की मांग

यह भी पढ़ेंः-बोले केजरीवाल, 24 घंटे में आए 900 कोरोना केस, धीरे-धीरे अनलॉक होगी दिल्ली

'18+ के लिए अभी नहीं है वैक्सीन'

यहां मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से यहां ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन (drive-through vaccination) की शुरुआत की गई है. कार या मोटरसाइकिल पर बैठे लोग भी यहां वैक्सीन ले सकेंगे. यहां यह वैक्सीनेशन की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है. लेकिन फिलहाल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ही यह सुविधा शुरू की गई है, क्योंकि उससे कम उम्र वालों की अभी वैक्सीन नहीं है.

'व्यवस्था से खुश हैं लोग'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि जैसे ही 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए हमें वैक्सीन मिलती है, उन लोगों के लिए भी हम फ्री ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन (Free drive-through vaccination) की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां कई लोगों से मैंने बात की, जो वैक्सीन लगवा रहे हैं, वह लोग यहां की व्यवस्था से बहुत खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details