दिल्ली

delhi

NDMC के 4500 आरएमआर कर्मचारी किए गए नियमित, अमित शाह ने पत्र लिखकर केजरीवाल को दी सूचना

By

Published : Feb 10, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 1:14 PM IST

नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के लगभग 4500 कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है. इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस प्रस्ताव को पास करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने कर्मचारियों को नियमित किए जाने की जानकारी दी.

4500 rmr employees of ndmc have been regularised
4500 rmr employees of ndmc have been regularised

नई दिल्ली: एनडीएमसी के लगभग 4500 आरएमआर कर्मचारियों और डॉक्टरों की नौकरी पक्की हो गई है. 2019 में अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एनडीएमसी ने इन कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पास किया था. इस प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सीएम केजरीवाल ने तीन बार पत्र लिखकर प्रस्ताव को पास करने का अनुरोध भी किया था.

केंद्रीय गृह मंत्री ने पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल को दी जानकारी:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कर्मचारियों को नियमित किए जाने की जानकारी दी है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. साथ ही सीएम ने कहा कि इस पहल के बाद करीब 4,500 आरएमआरकर्मी नियमित हो सकेंगे‌. इसके बाद हजारों लोगों की जिंदगी बदल जाएगी, क्योंकि सरकारों का काम कर्मचारियों और जनता का ख्याल रखना ही होता है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में इस फाइल को एनडीएमसी में मंजूरी दी गई थी.

यह भी पढ़ें-Delhi Mayor Election: 16 फरवरी को चुनाव कराए जाने के नगर निगम के प्रस्ताव को CM केजरीवाल ने दी मंजूरी

पिछले कुछ दिनों में कई बार एनडीएमसी में नियमित करने की मांग को लेकर आरएमआर कर्मचारियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. कर्मचारियों ने उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया था और कई सालों से अस्थायी कर्मचारी होने के चलते परिवार चलाने में आ रही कठिनाइयों के बारे में भी बताया था. बता दें कि इन कर्मचारियों को वर्ष 2014 में पीएमआर से आरएमआर कराने में भी सीएम अरविंद केजरीवाल की भूमिका थी.

यह भी पढ़ें-जी-20 के विदेशी मेहमानों का अलग-अलग फेस्टिवल से स्वागत करेगा NDMC

Last Updated : Feb 10, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details