दिल्ली

delhi

Delhi AQI in Poor Category: राजधानी में 'खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI, लोगों से की गई ये अपील

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 8:27 PM IST

अक्टूबर महीने की शुरुआत से दिल्ली की हवा 'खराब' होती जा रही है. शनिवार को जारी किए गए डेटा के मुताबिक दिल्ली का एवरेज एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 216 दर्ज किया गया. आइए जानते हैं किस इलाके में कितना एक्यूआई दर्ज किया गया..

aqi reaches poor category in delhi
aqi reaches poor category in delhi

नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषण पिछले दो दिन से खराब श्रेणी में बना हुआ है. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के पहले चरण की पाबंदियां लागू रहेंगी. प्रदूषण के रोकथाम को लेकर विभिन्न कवायद की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शनिवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 216 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा, जहां एक्यूआई 292 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा का एक्यूआई 250 दर्ज किया गया.

इन इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्थिति में: दिल्ली में चार इलाके सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं जिसमें शादीपुर, वजीरपुर, बवाना और मुंडका शामिल है. इन इलाकों में एक्यूआई 300 के पार चला गया है. वहीं दिल्ली के 18 इलाकों में एक्यूआई 200 से 300 के बीच है. इसके अलावा अन्य जगहों का एक्यूआई 100 से 200 के बीच है.

इन कारणों से बढ़ रहा प्रदूषण:पर्यावरणविद डॉ जितेंद्र नगर ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खूब पराली जलाई जा रही है, जिसका धुआं दिल्ली एनसीआर की आबोहवा को प्रदूषित कर रहा है. साथ ही वाहनों के दबाव व बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों के साथ जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्य से भी प्रदूषण बढ़ रहा है.

ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियां-

  1. 10 साल से अधिक पुराने डीजल व 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों के चलाने पर रोक रहेगी. इनके खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.
  2. कूड़ा जलाने (बायोमास बर्निंग) पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसा करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
  3. होटलों, ढाबों आदि में कोयले और लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा, जिसका उल्लंघन करने पर जुर्माना लगेगा.

पहले चरण में लोगों से अपील-

  1. वाहनों के इंजन की ट्यूनिंग करवाएं, टायर का प्रेशर ठीक रखें और पीयूसी सर्टिफिकेट अवश्य बनवाएं.
  2. इलेक्ट्रिक और हाईब्रीड वाहन का अधिक प्रयोग करें, रेड लाइट पर वाहन का इंजन ऑफ कर दें.
  3. कूड़ा न जलाएं और खुले में कूड़ा न फेकें, 311 ऐप, ग्रीन दिल्ली ऐप व समीर ऐप पर प्रदूषण से जुड़ी शिकायत करें.

दिल्ली एनसीआर के शहरों में प्रदूषण की स्थिति

शहर एक्यूआई
ग्रेटर नोएडा 292
नोएडा 250
दिल्ली 216
गाजियाबाद 210
गुरुग्राम 172
फरीदाबाद 198

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण की स्थिति

जगह एक्यूआई
अलीपुर 228
शादीपुर 318
एनएसआईटी द्वारका 218
डीटीयू दिल्ली 215
आरके पुरम 207
पंजाबी बाग 232
लोधी रोड 136
आईजीआई एयरपोर्ट 208
द्वारका सेक्टर 8 250
पटपड़गंज 227
रोहिणी 286
विवेक विहार 247
नरेला 279
वजीरपुर 305
बावन 306
मुंडका 337
आनंद विहार 266

यह भी पढ़ें-जितिया के पारन पर्व पर युमना के झाग भरे पानी महिलाओं ने लगाई डुबकी, कहा हुई बेहद परेशानी

यह भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने शिक्षा मंत्री आतिशी के निगम स्कूलों में औचक निरीक्षण की निंदा की, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details