दिल्ली

delhi

Wrestler Protest: जंतर मंतर पहुंचे अनिल चौधरी ने किया पहलवानों का समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : May 5, 2023, 3:30 PM IST

दिल्ली में पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है, जिसे राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने धरनास्थल पर पहुंचकर पहलवानों का समर्थन करने के साथ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

anil chaudhary reached jantar mantar
anil chaudhary reached jantar mantar

अनिल चौधरी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्ली: राजधानी में जंतर मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का आज 13वां दिन है. कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. उनके समर्थन में राजनीतिक दलों से जुड़े नेता वहां भी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी, धरनास्थल पर पहुंचे.

इस दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी बुधवार को हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वैसे तो भाजपा की सरकार अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलवाती है, लेकिन मैं सीएम योगी से पूछना चाहता हूं क्या वह उत्तर प्रदेश में बृजभूषण शरण सिंह के घर पर भी बुलडोजर चलवाएंगे? उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा किस तरह से बुधवार को पहलवानों के ऊपर लाठी डंडे बरसाए गए और उनसे मारपीट की गई. यह बिल्कुल गलत है. एक तरफ तो प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं और दूसरी तरफ बेटियों को ही मारा-पीटा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे लोग, पंजाब से पहुंच रही जनता

उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए यह भी कहा कि वह पहलवानों के साथ हैं. पूरे देशवासी देख चुकें हैं कि पहले केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर लाठियां बरसाई गई थी और अब पहलवानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. यह देश का बहुत ही बड़ा दुर्भाग्य है. उन्होंने आगे कहा, इससे पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में जब कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था तो उनके साथ भी मारपीट की गई थी.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, कहा- पहलवानों से डर गई है सरकार

जंतर-मंतर पर बीती रात पुलिसकर्मियों और पहलवानों के बीच झड़प की घटना के बाद गुरुवार सुबह आरएलडी नेता जयंत चौधरी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है. खिलाड़ी अपने मेडल को वापस करने पर मजबूर हो गए हैं. खिलाड़ी यह भी कह रहे हैं कि क्या फायदा ऐसे में मेडल का, जब महिलाओं का सम्मान ही नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details