दिल्ली

delhi

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

By

Published : Aug 21, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 2:24 PM IST

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र में बीजेपी की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मनीष सिसोदिया सीबीआई से डर कर भागने वाले नहीं हैं. वह अपने घर पर हैं जिसको मिलना हो उनके घर पर जा सकता है.

AAP MLA Saurabh Bhardwaj
AAP MLA Saurabh Bhardwaj

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में न्यू एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री समेत सभी 15 आरोपियों को लेकर सीबीआई के द्वारा लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. इसे लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सीबीआई के लुकआउट नोटिस पर भी सवाल उठाए.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "मनीष सिसोदिया अपने आधिकारिक आवास ab-17 मथुरा रोड पर ही मौजूद हैं. कोई भी उनसे जाकर मिल सकता है. मनीष सिसोदिया कहीं पर भी भागने वाले नहीं हैं. वह सीबीआई और ईडी से डरते नहीं है और ना ही सीबीआई के लुकआउट नोटिस से डरते हैं. मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार हैं और वह अपने घर पर ही हैं. पूरे मीडिया से दिनभर बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह जान लें कि मनीष सिसोदिया डर कर भागने वाले नहीं हैं. जिसको भी उनसे मिलना है वह ab-17 रोड पर जाकर मिल सकता है."

सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया कहीं पर भी भागने वाले नहीं है डटकर मुकाबला करने वाले प्रधानमंत्री जी आप जहां पर भी बुलाएंगे वहां मनीष सिसोदिया आने को तैयार है. केंद्र सरकार की समस्या है कि 14 घंटे तक सीबीआई की छापेमारी 900 अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर करवाई गई लेकिन उसके बावजूद भी कोई सबूत नहीं मिला. यही समस्या है मोदी जी कि सीबीआई की छापेमारी के बावजूद कहीं पर भी कोई पैसा मिला हो कोई सोना मिला हो चांदनी मिला हो या फिर कोई संपत्ति का कागजात मिला हो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि "आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर हैं लोग उन्हें जानते हैं. ऐसे में उपमुख्यमंत्री खिलाफ जिस तरह से नौटंकी कर कार्रवाई की जा रही है इससे देश की प्रशासनिक व्यवस्था का मजाक विदेशों में भी बन रहा है. बीजेपी के प्रवक्ता को सब पता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर क्या खूब स्क्रिप्ट लिखी गई है. तभी तो बीजेपी के प्रवक्ता टीवी डिबेट में बैठकर विपक्षी दलों के प्रवक्ताओं को ईडी और सीबीआई की खुले तौर पर धमकी दे रहे है."

मनीष सिसोदिया पर सौरभ भारद्वाज का बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बकायदा एक वीडियो भी दिखाया जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर सवाल उठाया गया था. जिसके बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा यह वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो सीबीआई के दुरुपयोग पर सवाल उठा रहे थे और आज खुद ही सीबीआई का दुरुपयोग करके अपने विपक्षी दलों के नेताओं को दबाने के लिए कर रहे है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 21, 2022, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details