दिल्ली

delhi

एमसीडी चुनाव में 3356 संवेदनशील बूथ, 78 पैरा मिलिट्री कंपनियों की नियुक्ति के साथ ड्रोन से होगी निगरानी

By

Published : Dec 1, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 5:27 PM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर 13665 कुल पोलिंग स्टेशन पर मतदान होना है. जिसमें से 3356 बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. एजेंसियों के द्वारा किए गए सर्वे के बाद दिल्ली में 13,665 मतदान केंद्रों से ही 3,365 केंद्रों को संवेदनशील पाया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए एमसीडी चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को बढ़ाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर प्रचार के आखिरी 48 घंटे बचे हैं. शुक्रवार शाम 5 बजे प्रचार अधिकारिक तौर पर समाप्त हो जाएगा. इस बार दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर 13665 कुल पोलिंग स्टेशन पर मतदान होना है. जिसमें से 3356 बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. एमसीडी चुनाव में इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम राज्य चुनाव आयोग निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आधार पर दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों की निगरानी ड्रोन के जरिए किए जाएगी. साथ ही अलग से संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी.

दिल्ली नगर निगम चुनाव कार्यक्रम 2022 पर एक नजर

  • मतदान की तारीख: 4 दिसंबर 2022
  • मतगणना की तारीख: 7 दिसंबर 2022
  • एमसीडी के कुल वार्ड: 250
  • कुल मतदाता: 01,46,73,847
  • पुरुष मतदाता: 89,86,705
  • महिला मतदाता: 66,86,081
  • ट्रांसजेंडर मतदाता: 1,061
  • मतदान में ईवीएम की कुल संख्या: 55,000
  • कुल मतदाता केंद्रों की संख्या: 13,665
  • संवेदनशील भूत की संख्या: 3,356
  • 1लाख कर्मचारी मतदान के कार्य में लगेंगे.

सुरक्षा के मद्देनजर किए गए हैं खास इंतजाम

  • 78 टुकड़ी पैरामिलिट्री फोर्स नियुक्त.
  • 14000 होमगार्ड उत्तर प्रदेश और राजस्थान से बुलाए गए.
  • दिल्ली पुलिस के 45000 कर्मचारी और अधिकारी होंगे विशेष ड्यूटी पर.
  • दिल्ली के 4000 होमगार्ड को लगाया जाएगा ड्यूटी पर .
  • एमसीडी में कार्यरत 5000 कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी.
  • ड्रोन के माध्यम से की जाएगी मतदान केंद्रों की निगरानी.

दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर इस बार कुल 13,665 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 01,46,73,847 मतदाताओं के द्वारा अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया जाएगा. वहीं इस बार एमसीडी चुनाव को लेकर बनाए गए पोलिंग स्टेशन में से हर चौथा बूथ संवेदनशील की श्रेणी में है. दिल्ली में इस बार कुल 3,356 संवेदनशील पोलिंग बूथ है. 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हुए दंगो को देखते हुए पहली बार राज्य चुनाव आयोग ने निगम चुनाव में इस बार संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया है. अलग-अलग 492 स्थानों पर कुल 3356 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जिन्हें संवेदनशील चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही इस बार दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा सभी मतदान केंद्रों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी और सुरक्षाकर्मियों की संख्या को भी पहले के मुकाबले दोगुना किया गया है.

एजेंसियों के द्वारा किए गए सर्वे के बाद दिल्ली में 13,665 मतदान केंद्रों से ही 3,365 केंद्रों को संवेदनशील पाया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए एमसीडी चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को बढ़ाया गया है. पारदर्शी चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस बार बेहद कड़े इंतजाम करने का फैसला लिया गया है. 2017 में एमसीडी चुनाव में दिल्ली के अंदर 13,138 पोलिंग बूथ पर पैरा मिलिट्री फोर्स के 40 टुकड़े तैनात की गई थी, लेकिन इस बार पैरामिलिट्री फोर्स की संख्या बढ़ाकर 78 कर दी गई है. इसमें से 40 टुकड़ियों की नियुक्ति कर दी गई हैं. वहीं अगले 24 घंटे में बची हुई 78 टुकड़ियों की संवेदनशील इलाकों में तैनाती कर दी जाएगी. इन सबके अलावा संवेदनशील इलाकों में इस बार ड्रोन के जरिए भी गिराने रखी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 1, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details