दिल्ली

delhi

कोहरे के कारण घंटों विलंब से चल रहीं 18 ट्रेनें, विमानों का संचालन भी प्रभावित

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 10:20 AM IST

18 Trains running late due to fog: घने कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 18 ट्रेनें घंटों विलंब से चल रहीं हैं. इसके साथ ही विमानों के संचालन पर भी मौसम का असर पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: घने कोहरे के कारण गुरुवार को भी 18 ट्रेनों का संचालन प्रभावित है. देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली की ओर आने वाली 18 ट्रेनें एक से 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों के समय से दिल्ली ना पहुंचने के कारण जहां एक तरफ यात्रियों को परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इनका वापसी में भी संचालन प्रभावित होता है.

उत्तर रेलवे की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस भी कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. प्रभावित ट्रेनों में जम्मू-तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट, जम्मू तवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, भुवनेश्वर नई दिल्ली दुरंतो चार घंटे 30 मिनट तथा पुरी निजामुद्दीन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे लेट है.

ये भी पढ़ें: कोहरे में ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए रेलवे ने 'फॉग पास डिवाइस' का किया उपयोग

इसके साथ ही रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5:30 घंटे, अंबेडकर नगर कटरा एक्सप्रेस 3 घंटे, प्रतापगढ़ दिल्ली 1 घंटे 20 मिनट, देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट, मुजफ्फरपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट, चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, फिरोजपुर मुंबई एक्सप्रेस 1 घंटे, अमृतसर मुंबई एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट, जम्मू तवी अजमेर पूजा एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, कामाख्या दिल्ली जंक्शन 1 घंटे, व मानिकपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.

ये ट्रेनें और भी ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं. लोग नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम की वेबसाइट पर जाकर अपनी ट्रेन की स्थिति देख सकते हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक कोहरे के कारण लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखाई देते हैं. जिसकी वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी रखनी पड़ती है और ट्रेनें बहुत ज्यादा विलंब हो जाती हैं.

विमानों के संचालन में भी देरी

कोहरे को लेकर राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज गुरुवार को कुछ ज्यादा सुधार नजर नहीं आया है. जिसकी वजह से उड़ानों में आज भी देरी देखी गई, लेकिन कल बुधवार से हालत सुधरा है. IGI एयरपोर्ट पर तड़के 50 से 100 मीटर रही विजिबिलटी रही जो दो घंटे बाद 600 से 1200 मीटर तक पहुंच गई. इस तरह विजिबिलिटी बढ़ने के कारण लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन जो फ्लाइट आधी रात के बाद से ही लेट हो गई थी, उसके हवाई यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: एक दिन की देरी से चल रही ट्रेनें, ठंड में रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने को मजबूर यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details