दिल्ली

delhi

नोएडा में गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल

By

Published : Feb 14, 2023, 8:20 AM IST

नोएडा के सेक्टर-58 पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश के पैर में गोली लग गई है. इसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चार मुकदमे अलग-अलग थाने में दर्ज हैं.

ncr news
वांछित बदमाश से पुलिस की मुठभेड़

जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली/नोएडा :गैंगस्टर एक्ट मेंवांछित चल रहे शातिर बदमाश की नोएडा सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस के साथ बीती रात मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश की पहचान अमरोहा के अरविंद उर्फ अर्जुन के रूप में हुई है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में चार मुकदमे अलग-अलग थाने में दर्ज हैं. घायल बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात लेबर चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने की बजाये वहां से भागने लगा. इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया. सेक्टर 62 में जयपुरिया के पास बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी थाना सेक्टर-39 से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था.

ये भी पढ़ें :जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर को मिली NCC की मानद रैंक, कही ये बात

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घायल बदमाश एक शातिर गैंग का सदस्य है. इस गैंग ने नोएडा एनसीआर में दर्जनों वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस ,चोरी की मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस इस बात की जानकारी भी एकत्र कर रही है कि बदमाश के पास से बरामद बाइक चोरी की है या नहीं. साथ ही अन्य जिलों से भी घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. बदमाश के ऊपर फिलहाल चार मुकदमे दर्ज है. इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :मयूर विहार फेज 1 के सहयोग अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में 10 बिल्लियों की मौत, लोगों ने की जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details