दिल्ली

delhi

गाजियाबाद में रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच के आदेश

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 10:25 PM IST

Video of constable taking bribe: गाजियाबाद में खाकी वर्दी पर रिश्वत लेने का इल्जाम लगा है. सिपाही का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया और विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद में रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में खाकी वर्दी पर एक बार फिर रिश्वत लेने का इल्जाम लगा है. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही पर एफआईआर दर्ज कर दी गई. आरोप है कि इस सिपाही को एक भाई ने अपने भाई को झूठे केस में फंसाने का ठेका दिया था, जिसका एडवांस दिया गया और वीडियो भी बना लिया. वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति: मामला गाजियाबाद के लोहिया नगर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है. यहां पर भीम नाम के सिपाही पर आरोप है कि उसने कुछ रकम रिश्वत के तौर पर ली, जिससे जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में उसे रुपए लेकर जेब में रखते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद भीम नाम के इस सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. यह बात पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ही बताई है.

बताया जा रहा है कि सिपाही के पास एक व्यक्ति पहुंचा था और उसे कहा था कि वह अपने भाई को फंसाना चाहता है और इसके लिए सिपाही को रकम दी गई. रकम का एडवांस दिया गया और सिपाही ने वह जेब में रख लिया, लेकिन वीडियो भी बना दिया गया है. यह मामला अपने आप में पुलिस महकमे की छवि को धूमिल कर देने वाला है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में बदमाशों ने दो बहनों को घर में बंधक बनाकर की नकदी और गहनों की लूट, मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग यही कह रहे हैं कि किस तरह से खाकी वर्दी को थोड़े से रुपए देकर प्रभावित किया जा सकता है. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. गाजियाबाद के अधिकारियों ने भी साफ कर दिया है कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: पुलिस हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी ने बनायी रील, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details