दिल्ली

delhi

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा में 4 किमी दौड़ा सिलेंडर से लदा ट्रक, मच सकती थी तबाही

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 3:56 PM IST

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा में चार किलोमीटर तक सिलेंडर से लदा ट्रक दौड़ता रहा. हालांकि, पुलिस और एनएचएआई की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया.

गलत दिशा में 4 किमी दौड़ा सिलेंडर से लदा ट्रक
गलत दिशा में 4 किमी दौड़ा सिलेंडर से लदा ट्रक

गलत दिशा में 4 किमी दौड़ा सिलेंडर से लदा ट्रक

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर गलत दिशा में चल रहे ट्रक की वजह से लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई. ट्रक एलपीजी गैस के सिलेंडरों से लदा था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. राहत की बात है कि वक्त रहते ही इस ट्रक की जानकारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम को हो गई. जिसके बाद ट्रक को रोककर उसका चालान किया गया. हालांकि, इस बीच ट्रक 4 किलोमीटर तक गलत दिशा में दौड़ चुका था.

सीसीटीवी देखते ही हरकत में आई टीम:घटना नोएडा और गाजियाबाद के बीच का बताया जा रहा है. सेक्टर 62 के पास से एक ट्रक को सीसीटीवी में यू टर्न लेते हुए देखा जा सकता है. यह फुटेज मंगलवार का है. इसके बाद सिलेंडर से भरा हुआ यह ट्रक गलत दिशा में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दौड़ता रहा. अगर इसके सामने कोई तेज गति से गाड़ी आ जाती तो वह हादसे का शिकार हो सकती थी. ट्रक चालक को इस बात की परवाह नहीं थी. हालांकि, सीसीटीवी में देखते ही हाईवे की टीम हरकत में आई और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई. ट्रक को विजयनगर के पास रुकवाया गया और वहां पर उसका चालान किया गया.

पिछले महीने हुआ था बड़ा हादसा:बीते महीने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस से टक्कर में एक गाड़ी में सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठे थे. हाईवे अथॉरिटी की टीम भी उसके बाद से काफी एक्टिव है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस भी गलत दिशा में आने वाले लोगों के चालान कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. अगर यह ट्रक हादसे का शिकार होता तो बड़ी तबाही मचा सकता था.

ये भी पढ़ें:

  1. Ghaziabad Road Accident: बच सकती थी पूरे परिवार की जान, गलत दिशा में 8 किमी तक दौड़ती रही मौत की बस
  2. Ghaziabad Road Accident : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details