दिल्ली

delhi

Criminal Arrested: शाहदरा पुलिस ने गाजियाबाद से कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया, बाइक और मोबाइल बरामद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2023, 12:59 PM IST

शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की वारदात में सक्रिय एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही दस आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की वारदात में सक्रिय एक कुख्यात बदमाश को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल और छिना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है

डीसीपी का बयान: मामले की अधिक जानकारी देते हुए शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सदर बाजार निवासी रितेश के तौर पर हुई है. जो 18 अगस्त को सीमापुरी इलाके में एक युवक का मोबाइल फोन छिनकर फरार हो गया था. पीड़ित ने थाने में स्नैचिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की गई. घटनास्थल पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर वारदात में इस्तेमाल बाइक का नंबर पुलिस के हाथ लगा. तफ्तीश करने पर पता चला की बाइक चोरी की थी. जिसे करोल बाग इलाके से चोरी कर ली गई थी.

पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की चोरी की बारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश कलंदर कॉलोनी इलाके में गया था. जिसके बाद कलंदर कॉलोनी में लोगों से पूछताछ की गई और आरोपी रितेश की पहचान कर उसे दिल्ली से सटे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके पास से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई है. वहीं आरोपी ने पूछताछ में तीन नये मामले का खुलासा किया है. बता दें की आरोपी के खिलाफ पहले से हीं चोरी और स्नैचिंग के 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: महंगे शौक पूरा करने के लिए कपल बना चोर, पुलिस ने पहुंचा दिया तिहाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details