दिल्ली

delhi

नकली नंबर प्लेट लगा कर वाहन बेचने वाला ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 6:46 PM IST

sahadara police arrested auto lifter: दिल्ली के शाहदरा के जगतपुरी थाने से पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है.आरोपी चुराई गई बाइक में नकली नंबर प्लेट लगाकर बेचा करता था.आरोपी के साथ 5 बाइक भी बरामद की गई है.वहीं पुलिस को एक और कामयाबी तब मिली जब कालकाजी में सरकारी गेंहू के 120 कट्टे का अवैध परिवहन करते एक टैंपो को पकड़ा.मामले की जांच जारी है.

5 बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
5 बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

5 बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली:राजधानी केशाहदरा जिला की जगतपुरी थाने की क्रैक टीम ने एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार आरोपी के पास से दो स्कूटी, तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी का आरसी बरामद हुआ है. आरोपी दो पहिया वाहन चोरी कर उसमें नकली नंबर प्लेट लगाकर बेच दिया करता था.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ललिता पार्क निवासी 35 वर्षीय नवाब अंसारी के तौर पर हुई है डीसीपी ने बताया कि 9 नवंबर को जगतपुरी थाना पुलिस को एक शख्स ने स्कूटी चोरी की शिकायत की थी और शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया.जांच के लिए जगत पुरी थाना की क्रेक टीम में तैनात एएसआई मुरसलीन खान, हेड कांस्टेबल राजवर्धन और हेड कांस्टेबल लोकेंद्र की टीम को लगाया गया .

इस टीम ने आसपास लगे 28 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला.जिसके आधार पर पुलिस आरोपी के ललिता पार्क के एक मकान में पहुंची .पूछताछ में पता चला कि मकान में नवाब अंसारी नाम का शख्स परिवार के साथ किराए पर रहता था. लेकिन वह कुछ दिन पहले ही मकान खाली कर चला गया है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने नवाब अंसारी की खोजबीन शुरू की और आखिरकार उसे ललिता पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया .

ये भी पढ़ें गाजियाबाद ट्रोनिका सिटी गैंगरेप केस: पीड़िता की सहेली के पुरुष मित्र की भूमिका संदिग्ध, पुलिस की जांच जारी

नवाब अंसारी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह इलाके में वाहन चोरी की वारदातों में सक्रिय है उसकी निशानदेही पर यमुना खादर से दो स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल बरामद हुआ साथ ही एक स्कूटी की आरसीबी बरामद हुआ. पूछताछ में पता चला कि आरोपी के खिलाफ 1 आपराधिक मामला पहले से दर्ज है वह शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है .

वहीं पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है .नेब सराय इलाके में गरीबों को बांटने के लिए एफसीआई में आए अनाज को खुले बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे टेंपो को पुलिस ने पकड़ा है. टेंपो से पुलिस ने सरकारी अनाज गेहूं से भरे करीब 120 कट्टा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने संबंधित एफएसओ और एसडीएम कालकाजी को सूचित कर दिया है. फिलहाल पुलिस वाहन के मालिक और अनाज चोरी करने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में धार्मिक चिह्न छपे अंडरगारमेंट्स बेचने का आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details