दिल्ली

delhi

गाजियाबाद में दबंगों ने कार्यालय में घुसकर पत्रकार को पीटा, वीडियो वायरल

By

Published : Oct 22, 2022, 8:26 AM IST

गाजियाबाद के खुशहाल पार्क कॉलोनी में रहने वाले एक स्थानीय युवक की (young man beaten up in office) कुछ लोगों ने कार्यालय में घुसकर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. गाजियाबाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके के खुशहाल पार्क कॉलोनी में रहने (young man beaten up in office) वाले एक स्थानीय युवक की कुछ लोगों ने कार्यालय में घुसकर पिटाई की. उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इससे जुड़ा हुआ वीडियो वायरल हो गया है.

बताया जा रहा है कि जिस युवक की पिटाई की गई है वह एक स्थानीय पत्रकार है. कुछ दिन पहले यही दबंग आरोपी एक गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहे थे और उसमें हूटर बजा रहे थे, इससे संबंधित वीडियो इस युवक ने बना कर उसे ट्वीट कर दिया था. जिसके आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने इन दबंगों की पर कार्रवाई की थी. इसी बात से गुस्साए दबंगों ने इस युवक के कार्यालय पर पहुंचे और वहां उसके साथ मारपीट की. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दबंग किस तरह आते हैं और युवक को मारने पीटने लगते हैं. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

गाजियाबाद में अपराध की घटना

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में पति से परेशान महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाता था, फिर करता था...

एसएसपी मुनिराज का कहना है कि थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी को जांच कर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. ट्रॉनिका सिटी इलाका लोनी से सटा हुआ है. यहां पर लगातार दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जो यहा की पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठाते हैं. फिलहाल देखना होगी कि इस मामले के फरार सभी दबंग आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कब तक कर पाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details