दिल्ली

delhi

ग्राउंड रिपोर्टिंग: कूड़े पर रोड या रोड पर कूड़ा, गाड़ियां तो दूर सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल

By

Published : Dec 15, 2022, 11:23 AM IST

राजधानी में जहां एक तरफ सड़कों के निर्माण और उनकी साफ-सफाई की कवायद चल रही है, वहीं यहां एक ऐसी भी सड़क है जो इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसपर गाड़ी तो क्या लोग भी नहीं चल सकते. और तो और लोगों के कूड़ा फेंकने के चलते इस सड़क की एक लेन डंपिंग ग्राउंड बनकर रह गई (One lane of road became dumping ground) है.

One lane of road became dumping ground
One lane of road became dumping ground

सड़क की एक लेन बनी डंपिंग ग्राउंड

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 को यूपी की खोड़ा कॉलोनी से जोड़ने वाली दो लेन की सड़क, महज एक लेन की रह गई है. इसका कारण है कि सड़क के खस्ताहाल होने के कारण लोगों ने एक लेन पर कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया जिससे यह डंपिंग ग्रांउड में तब्दील हो (One lane of road became dumping ground) गई है. हालत ये है कि गाड़ियां तो दूर सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है.

इस सड़क की हालत का जायजा लिया तो पाया कि सड़क का एक हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त से जिससे कि यहां से किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होती. इस सड़क पर मलबा डाले जाने के साथ आवारा पशु भी घूमते रहते हैं. इसके चलते एक ही लेन पर गाड़ियों की आवाजाही होती है और लोगों को हर रोज जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-सड़क निर्माण के लिए जमीन देने वाले लोग 4 साल से तंबू में रहने को मजबूर

इस बारे में जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मयूर विहार फेस 3 खोड़ा कॉलोनी से जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण सड़क वर्षों से क्षतिग्रस्त है. सड़क के एक लेन को तो बना दिया गया था, लेकिन दूसरा हिस्सा वर्षों से खराब है जिससे एक ही लेन से लोगों का आना और जाना दोनों होता है. लोगों ने कहा कि इससे जाम की समस्या तो होती ही है, आए दिन दुर्घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. सालों से लोग इस सड़क के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, क्योंकि इस सड़क से रोज हजारों लोगों का आना-जाना होता है लेकिन, इसके बावजूद इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि जब इस सड़क को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात से की जाती है तो वह इस सड़क को डीडीए का बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details