दिल्ली

delhi

शाहदरा जिले की नारकोटिक्स सेल ने दो ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 7:29 PM IST

शाहदरा जिले की नारकोटिक्स सेल ने दो ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 504 ग्राम चरस बरामद किया है. दोनों आरोपी प्रीत विहार के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ड्रग्स के स्रोत का पता लगा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः शाहदरा जिले की नारकोटिक्स सेल ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 504 ग्राम चरस बरामद किया है. शाहदरा के डीसीपी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रीत विहार निवासी आतिश कुमार गोस्वामी (24) और मुकेश शाह (22) के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि शाहदरा जिले की नारकोटिक्स सेल को ड्रग पेडलिंग के खतरे से निपटने का काम सौंपा गया था. टीम सक्रिय तस्करों का पता लगाने में जुटी है.

शनिवार को टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कड़कड़डूमा कोर्ट की ओर से पीएस फर्श बाजार के क्षेत्र में दो व्यक्ति अवैध चरस लेकर आ रहे हैं. एएसआई ओम प्रकाश, एचसी देवेंद्र कुमार और एएसआई लोकेंदर की टीम ने छापा मारकर दो लोगों को 504 ग्राम चरस के साथ पकड़ लिया. आरोपी आतिश कुमार गोस्वामी दिल्ली के प्रीत विहार का रहनेवाला है. उसने 11वीं तक पढ़ाई की और फिर स्कूल छोड़ दिया. वह आसपास के इलाकों में केबल ऑपरेटर के रूप में काम करता है.

ये भी पढ़ेंः भलस्वा डेयरी हत्याकांड में क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 3 महीने से फरार चल रहा रहा आरोपी

वहीं, एक अन्य आरोपी मुकेश शाह भी छठी कक्षा तक पढ़ा है और अपने परिवार के साथ रहता है. वह आसपास के क्षेत्र में केबल ऑपरेटर के रूप में काम करता है. आतिश कुमार पहले प्रीत विहार में आईपीसी की धारा 308/34 के तहत एफआईआर नंबर 0193/2019 के तहत शामिल हैं. मुकेश शाह पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में आईपीसी की धारा 392/394/411/34 के तहत एफआईआर नंबर 259/22 में पहले भी शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस ड्रग्स के स्रोत के बारे में पता लगा रही है.

ये भी पढे़ंः दिल्ली के स्कूलों में प्रिंसिपल की कमी के लिए उपराज्यपाल जिम्मेदार: सौरभ भारद्वाज

Last Updated : Feb 6, 2023, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details