दिल्ली

delhi

गाजियाबाद में शराब के लिए मां ने नहीं दिए पैसे, कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 7:18 PM IST

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी शाहरुख को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या
कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या

कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे अपनी ही मां की हत्या कर दी . पुलिस ने मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शाहरुख के तौर पर हुई है. पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

दरअसल, यह मामला लोनी इलाके के अशोक विहार कॉलोनी का है. लोनी के एसीपी सूर्य बली ने बताया कि अमन गार्डन इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू की गई तो पता चला दिलशाद नाम की महिला की हत्या हुई है. आरोपी बेटा मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे थोड़ी देर में पकड़ लिया गया. जांच में पता चला कि आरोपी हमेशा अपनी मां के साथ झगड़ा किया करता था. वह नशे का आदी भी है. नशे के लिए रुपए नहीं मिलने पर उसने अपनी मां की हत्या कर दी. उसकी मां मेहनत मजदूरी करके घर चलाया करती थी.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह तड़के आरोपी ने अपनी मां की हत्या की है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वह धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है जिससे महिला की हत्या की गई है. पड़ोस के लोगों का पुलिस ने बयान दर्ज किया है, जिसमें पता चला है कि आरोपी पहले भी अपनी मां के साथ मारपीट कर चुका था.

Last Updated : Dec 30, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details