दिल्ली

delhi

नोएडा में 2 दर्जन से अधिक मुकदमों का बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल

By

Published : Nov 28, 2022, 8:21 AM IST

नोएडा में एक शातिर बदमाश के साथ चेकिंग के दौरान (Police encounter in Noida) पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाश पर गोली चलाई और वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 1 मोटर साइकिल और जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं.

crime incident in Noida
crime incident in Noida

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 के पास एक शातिर बदमाश के साथ चेकिंग के दौरान (Police encounter in Noida) पुलिस की मुठभेड़ हो गई. अपराधी ने जांच के दौरान बाइक तेज कर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की, इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाश पर गोली चलाई और वह घायल होकर गिर पड़ा. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश अब तक दर्जनों मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

रविवार देर रात थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा लुटेरे बदमाश लईक पुत्र अतीक निवासी थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड के उपरान्त सेक्टर 43 नोएडा से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर की थी, जिसके जवाबी फायरिंग के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया. उपचार के लिए अभियुक्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 1 मोटर साइकिल, 1 अवैध शस्त्र तमंचा और जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किये हैं.

नोएडा में अपराध की घटना

ये भी पढ़ें:नोएडाः पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, शनिवार को पकड़े गए थे उसके दो साथी

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में यह का ज्ञात हुआ है कि बदमाश के ऊपर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली एनसीआर मे भी अभियुक्त द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. पुलिस द्वारी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में और विस्तृत जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details