दिल्ली

delhi

Crime In NCR: गाजियाबाद में दहेज के लालच में विवाहिता को पिलाया तेजाब, आरोपी पति फरार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 11:25 AM IST

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में बुधवार को एक महिला की मौत हो गई. उसके पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दहेज के लालच में तेजाब पिला दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. Married woman given acid, Crime in Ghaziabad

Crime in Ghaziabad
Crime in Ghaziabad

रजनीश उपाध्याय, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दहेज के लालच में एक विवाहित महिला को तेजाब पिला दिया गया. इसके बाद विवाहिता ने 24 घंटे तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ी, लेकिन आखिरकार उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां एक महिला 24 अक्टूबर को ससुराल में गंभीर हालत में पाई गई थी. महिला के भाई ने उसके ससुराल जाकर महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था. बाद में पता चला कि उसे तेजाब पिला दिया गया था. बुधवार को महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद महिला के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है.

आरोप है कि महिला का पति उसे दहेज के लिए परेशान करता था. इतना ही नहीं, ससुराल के अन्य सदस्य भी उससे मारपीट करते थे. महिला बागपत की रहने वाली थी और उसकी शादी अशोक विहार में रहने वाले व्यक्ति के साथ ढाई वर्ष पहले हुई थी. हालांकि महिला के मायके वालों को यह अंदाजा नहीं था कि ससुराल में उसके साथ यह सुलूक किया जा रहा है. एसीपी ने बताया कि एक व्यक्ति ने तहरीर दी है कि उसके दामाद ने उसकी बेटी को तेजाब पिलाया, जिसके बाद बुधवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: विवाहिता को तीसरी मंजिल से फेंका, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें-धौला कुआं रोड पर ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से बाइक चालक की हुई मौत, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details