दिल्ली

delhi

MCD चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद किया गया जामा मस्जिद बाजार

By

Published : Dec 4, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 4:38 PM IST

MCD चुनाव को देखते हुए पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद के (Delhi Jama Masjid market closed) पास वाले बाजार को शाम 6 बजे तक के लिए बंद रखा गया है. दिल्ली पुलिस के जवान यहां काफी संख्या में तैनात हैं और लोगों से बेवजह भीड़ न लगाने की अपील की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में आने वाले जामा मस्जिद के पास (Delhi Jama Masjid market closed) सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को लगने वाले बाजार को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बंद रखा गया है. दिल्ली पुलिस के जवान यहां तैनात हैं.

लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह भीड़ न लगाए. बता दें, हर रविवार को यहां पर बड़ी संख्या में रेहड़ी और पटरी पर साज, सजावट के अलावा कपड़ों की दुकानें भी सजती हैं. कम दामों में बिकने वाली इन चीजों को खरीदने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं.

वहीं, जामा मस्जिद में घूमने के लिए भी भारी संख्या में लोग आते हैं. सुबह से लेकर दोपहर देर शाम तक यहां पर लोगों का जन सैलाब उमड़ जाता है. एमसीडी चुनाव के मतदान को देखते हुए जामा मस्जिद पर सुबह के समय कम लोग दिखे, जाम की स्तिथि पैदा न हो और वोटरों को किसी भी तरह से मतदान केंद्रों पर पहुंचने में दिक्कत ना हो, इसलिए शाम 6 बजे तक बाजार बंद है.

जामा मस्जिद

ये भी पढ़ें:दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान

जामा मस्जिद, दरियागंज, फिरोजशाह कोटला और दिल्ली गेट के इलाकों में लोगों ने सुबह-सुबह अपना वोट उन उम्मीदवारों को दिया है, जो उनके क्षेत्र में विकास के कार्य को दोगुने तेजी से करेंगे. वोटरों ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए वोट किया. अपना-अपना वोट देने के बाद लोग इबादत के लिए जामा मस्जिद पहुंचने लगे हैं. यहां पर धीरे धीरे भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. हालांकि रविवार को दरियागंज इलाके में लगने वाला पुस्तक बाजार भी बंद है, जिसे लेकर कई छात्र और अभिभावक निराश होकर घर लौट रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 4, 2022, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details