दिल्ली

delhi

ग्रेटर नोएडा में मंदिर में तोड़ी गई भगवान की मूर्तियां, पुलिस ने जांच की शुरू

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2023, 2:12 PM IST

Gods idols broken in temple: ग्रेटर नोएडा में मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़े जाने का मामला सामने आया. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Additional DCP Hirdesh Katheria
Additional DCP Hirdesh Katheria

एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक मंदिर में बुधवार देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. इस दौरान मंदिर में रखी सभी मूर्तियों को खंडित कर दिया गया. जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित कर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

दरअसल बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत रीछपाल गढ़ी गांव स्थित मंदिर में यह तोड़फोड़ की गई. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया गया. बाद में पुलिस ने लोगों को शांत कराया. सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि गुरुवार की सुबह अस बारे में सूचना मिली थी. प्रथम दृष्या लग रहा है कि घटना को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अंजाम दिया गया है. आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस व अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-दूल्हे को हुआ डेंगू तो दुल्हन ने हॉस्पिटल में पहुूंचकर रचाई शादी, देखें वीडियो

एडीसीपी ने आगे बताया कि मंदिर के आसपास कुछ जगह ऐसी है जहां पर लोग शराब पीते हैं. ऐसा लग रहा है कि ऐसे ही लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, हालांकि जांच के बाद ही सच सामने आ पाएगा. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें-पुलिस हिरासत में मौत का मामला: दिल्ली पुलिस के खिलाफ परिजनों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details